पूर्व सैनिक की नातिन के कब्र पर शराब दुकान खोलना मानवता के लिए कंलकःसुब्रत डे

0

डाॅ. रमन का शराब बिक्री के प्रति प्रेम, मानवता के लिए कंलकः – सुब्रत डे

जोगी एक्सप्रेस
रायपुर खैरागढ के ग्राम धरमपुरा में भूतपूर्व सैनिक की नातिन के कब्र पर शराब दुकान खोलने के विरोध में पूर्व सैनिक द्वारा कब्र खोदकर शव निकालने का प्रयास न सिर्फ समाज को झकझोर देने की घटना है ,बल्कि यह डाॅ.रमन सिह के शराब के प्रति प्रेम व मानवता के नाम पर कंलक है।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा है प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के विरोध के बाद भी जिस प्रकार शराब के सरकारी करण का प्रयास कर रही है। वह शर्मनाक एवं डाॅ. रमन सिंह की विकृत मनोदशा का उदाहरण है। इसके पूर्व भी खरोरा में सरकार ने शमशानघाट व ईसाई कब्रिस्तान पर भी शराब दुकान खोलने का असफल प्रयास कर चुकी जिसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे के कार्यकर्ताओ ने स्थानीय ग्राम वासियो के साथ विरोध स्वरूप खोदे गये गड्डो का पाट कर सरकार को चुनोती दी है ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा है कि डाॅ. रमन सिंह एक तरफ शराब बंदी धीरे धीरे लागु करने की झुटा वादा करते है। वही इसी ओर जनता के गाढे कमाई से दिये टैक्स से सरकार 186 करोड शराब दुकान बनाने एवं आंरभ करने के लिए प्रावधान किया है, यदि सरकार तात्कालिक व्यवस्था लागू करना चाहती थी तो सरकार किराये पर या बंद पड़े शासकिय भवनो में चालू कर सकती थी, फिर प्रत्येक शराब दुकान के लिए 10-10 लाख खर्च करने का क्या औचित्य है ?13 साल से रमन सिंह की सरकार ने प्रत्येक गांव में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही कर सकी किन्तु प्रत्येक गांव में पीने के लिए शराब दुकान की युद्ध स्तर पर करने जा रही है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा की डाॅ. रमन सिंह के शराब प्रेम के खिलाफ 8 मार्च महिला दिवस पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के महिला विभाग विशाल विधानसभा घेराव कर शराब प्रिय रमन सिंह को आईना दिखायेगी, प्रदेश की सम्पूर्ण महिला शक्ति डाॅ. रमन सिंह को यह सदेश भी देगी कि या तो प्रदेश में शराब बन्द या डाॅ. रमन सिह की सरकार बंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *