चरामेति वृक्ष सेवा विश्व सेवा अभियान,51 पौधों के साथ विदा हुई बेटियां

0

कटघोरा विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पुरुषोत्तम कंवर ने चरामेति फाउंडेशन के साथ दिया पौधे का नेंग

बेटियों को दहेज में पौधे देने की चरामेति फाउंडेशन की परंपरा सतत जारी

चरामेति फाउंडेशन के सदस्य पर्वतारोही हेमन्त गणेश्वर एवं राजेश साहू की बहनें क्रमशः नीलिमा गणेश्वर एवं नीतू साहू का विवाह दिनांक 1 जुलाई को सम्पन्न हुआ जिसमें चरामेति फाउंडेशन की परंपरानुसार 51 पौधे बेटियों को दहेज में देकर परिवार वालों ने उन्हें विदा किया

2015 से कार्यरत चरामेति फाउंडेशन में इस परम्परा की शुरुआत 10 नवंबर 2017 को “वृक्ष सेवा विश्व सेवा अभियान” के रूप में की गई थी, जिसके तहत अब तक 60 से अधिक विवाहों में एवं सैकड़ों कार्यक्रमों में भेंट स्वरूप पौधे दिए गए

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी ने कहा सबसे अनमोल उपहार देने का कार्य कर रही चरामेति फाउंडेशन, सदियों तक इस उपहार से ऑक्सिजन और फल जन-मानस को मिलता रहेगा,

संस्था के अध्यक्ष प्रशांत महतो एवं महासचिव राजेंद्र ओझा ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति में बताया कि गिफ्ट एवं अन्य सामग्री कुछ समय बाद खराब हो जाते है, लेकिन वृक्ष से मिला ऑक्सिजन युगों तक अपना आशीर्वाद देता रहेगा, इसी सोच के साथ हम हर कार्यक्रम में भेंट स्वरूप पौधे ही देते हैं, इस वर्ष फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति वृहद रूप में वृक्षारोपण किया जाएगा

दहेज में पौधे देने की प्रथा की शुरुआत अप्रेल 2018 में श्री प्रशांत महतो जी की बहन मनीषा महतो के विवाह से शुरुआत हुई थी इसके बाद अनेकों विवाह में कार्यकर्ताओं ने पौधे दहेज में दिए है

इस मौके पर कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर जी, श्री विशाल शुक्ला जी, चरामेति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत महतो जी, पर्वतारोही हेमन्त गणेश्वर जी, राजेश साहू जी, अरविंद सोनी जी, सुशांत टोप्पो जी, गिरीश राठौर जी, जितेंद्र यादव जी, निशा महतो जी, श्रीमती वृषभानु महतो जी, श्रीमती अर्चना साहू जी, पवन ठाकुर जी, एवं अन्य साथी उपस्थित रहें

उक्त कार्यक्रम दीपका में एवं बल्गी जिला कोरबा में सम्पन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *