क्या जिला भाजपा टीम में अमलाई क्षेत्र को मिलेगी जगह या होंगे पूर्व की तरह उपेक्षित सभी

0

अनूपपुर(अविरल गौतम) अमलाई प्राप्त जानकारी में आने वाले चंद दिनों में भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर की टीम घोषित की जानी है जिसमें जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की नजरें टिकी है कि पिछले 20 वर्षों से लगातार अमलाई बरगवां देवरा संजय नगर का केंद्र बिंदु भारतीय जनता पार्टी का गढ़ अमलाई उपेक्षित होता रहा क्या इस बार इस क्षेत्र को भी जिला टीम में जगह मिलेगी या नहीं या फिर पहले की तरह उपेक्षित क्षेत्रों में गिना जाएगा 2003 से प्रदेश में सरकार बनने के बाद कोयलांचल क्षेत्र की भाजपा की राजनीति में धुरी माने जाने वाला केंद्र बिंदु अमलाई पूरी तरह भाजपामय हो गया है पिछले 15 सालों के चुनाव में यहां के कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में 75% मतदान कराने में कामयाब देखे गए हैं अभी संपन्न हुए उपचुनाव में भी बरगवां अमलाई क्षेत्र में हर बूथ में एकतरफा जीत हासिल की है इस क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से भाजपा का प्रमुख रूप से झंडा उठाने वाले अरविंद साहनी किशोर कहार ओम प्रकाश दहिया स्वर्गीय लखनलाल मिश्रा हनुमान मंदिर पुजारी अजय मिश्रा इत्यादि रहे हैं इनमें से कई नामों पर चर्चा तो चल रही है लेकिन देखना है कि क्या किसी नाम पर सहमति बनती हैं या फिर पहले की तरह किनारे कर दिए जाएंगे इनमें से पहला नाम आता है जोकि 1999 में गठित धनपुरी मंडल के अंतर्गत अमलाई भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रथम उपाध्यक्ष रहे इसके साथ भाजपा के विभिन्न पदों पर रहते हुए कमल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रहे जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व भी निभाया और अभी भी नगर और आसपास के क्षेत्रों में हर चुनाव में लगातार काम कर रहे हैं युवा मोर्चा जिला टीम में भी बड़े पद पर रह चुके हैं वही दूसरा कद्दावर नाम आता है वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद साहनी का जो कि वर्ष 1999 में नगर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की टीम गठन करवाने वाले में पर्दे के पीछे से प्रमुख भूमिका संयोजक में रहे और एक तरह से संयोजक रहे उस समय के अध्यक्ष नाथूलाल सोनी अरविंद मिश्रा एडवोकेट बुढार से सहमति लेकर उन्होंने गठन कर आया था 1993 स्वर्गीय लल्लू सिंह के चुनाव से तत्कालीन अपने साथी वरिष्ठ इंद्रजीत सिंह छाबड़ा दौलत मनमानी न तो सतीश तिवारी शशि उपाध्याय राकेश तिवारी के साथ भाजपा की राजनीति शुरू करने वाले कभी भी पद के लिए प्रयास नहीं किया वर्ष 2014 से लेकर 19 तक बरगवां अमलाई भाजपा के नगर महामंत्री के रूप में भी अच्छा कार्य किया इस दौरान नगरपरिषद के मुद्दे को लेकर मुखर होकर संघर्ष जारी रखा दुर्ग गोरखपुर ट्रेन को रुकवाने में भी कामयाबी हासिल की आज भी शहडोल जिले की भाजपा की राजनीति में इनका का अच्छा कद माना जाता है मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले अरविंद साहनी जिनका गर्मियों की छुट्टियों में उत्तर प्रदेश में लगभग कई महीने रहने के कारण तत्कालीन गोरखनाथ मठ के मठाधीश और सांसद वर्तमान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी में लंबे समय तक काम करने का भी अनुभव है वर्ष 1993 से लेकर संपन्न हुए आज तक सभी विधानसभा लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के समस्त चुनाव में भाजपा के लिए काम करते रहे हैं और सबसे बड़ी बात है कि परदेस और राष्ट्रीय भाजपा का जो निर्देश है कि संगठन के महत्वपूर्ण पदों में एससी एसटी ओबीसी के लोग रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का भी बयान आया है कि एससी एसटी को प्राथमिकता दी जाएगी साहनी स्वयं भी sc कैटेगरी से आते हैं तो इनका भी दावा काफी मजबूत माना जा रहा है अघोषित संगठन में उम्र सीमा 45 से 55 के बीच की गाइड लाइन में भी यह लोग आते हैं वहीं तीसरे व्यक्ति पूर्व मंडल मंत्री रह चुके वर्तमान पंच ओम प्रकाश दहिया का भी दावा माना जा रहा है उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है इसके साथ इसे 30 वर्षों से झंडा उठाने वाले किशोर कहार और प्रताप धमेजा भी भाजपा के जिला टीम में आ सकते हैं ऐसे बहुत से कार्यकर्ता हैं यह के नामों पर चर्चा की जा सकती हैं लेकिन इनमें से सामान्य कोटे से नीरज गुप्ता एससी कोटे से अरविंद साहनी दो बड़े दावेदार जिला टीम के लिए उपयुक्त माने जा रहे हैं कि क्या संगठन मंत्री और जिला अध्यक्ष ऐसे योग्य कार्यकर्ताओं को अपनी जिला टीम में रखकर अमलाई को पहली बार जगह देते हैं या नहीं 15 वर्षों से इस क्षेत्र की लगातार उपेक्षा हो रही है अक्सर जिला टीम गुटबाजी का शिकार होती है और लोग अपने चहेतों को ही अपनी टीम में रखते हैं लेकिन देखना है कि इस बार प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश सबका साथ सबका विकास के नारे को क्या जिलाध्यक्ष और संगठन मंत्री पालन करते हैं या नहीं या इस बार भी जिलाध्यक्ष दिखाते है ठेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *