अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम अर्जुनी मे योग ध्यान प्राणायाम का अयोजन

0

बलौदाबाजार-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम अर्जुनी मे योग ध्यान प्राणायाम का अयोजन किया गया। शिक्षाविद तथा पिछले विधानसभा चुनाव मे बलौदाबाजार विधनसभा के भारतीय जनता पार्टी प्रत्यासी रहे श्री टेसूलाल धुरंधर ने लोगो को योग कराया तथा योग के बारे मे जिवनोपयोगी जानकारी दी। उन्होने कहा कि भारत का ज्ञान आज सारा संसार योग दिवस के रुप मे मना रहा है। यदि हमे स्वस्थ रहना है तो एक घण्टा रोज नियमित रुप से योग करना होगा। योग मे सांसो का क्रम और सांसो पर ध्यान देना या साक्षीभाव मे रहने का विशेष महत्व है। एक योगी पुरुष भी पुरा जीवन सांसो पर ध्यान देकर आत्मा का मिलन परमात्मा से करने का प्रयास करता है। योग करने से केवल हम स्वस्थ ही नही रहते अपितु आत्मसाक्षात्कार का बोध होता है और हम इस धरती पर जन्म लेने का उद्देश्य को पुरा कर मोक्ष प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर उन्होने वृक्षासन चक्रासन बज्रासन पद्मासन शिरसासन मकरासन तथा कपाल भान्ति और भ्रामरी प्राणायाम के बारे मे विस्तार से बताया।
इस अवसर पर जवाहर वर्मा सरपंच प्रमोद जैन डमरुधर वर्मा राधेश्याम वर्मा पुर्व जनपद सद्स्य सन्देश जैन गुरुचरन वर्मा सालिक वर्मा प्रमोद टाटिया ललित साहू राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *