तुलसी फिलिंग स्टेशन संचालक ने वैक्सीनेशन केंद्र में फल वितरित किया

0

अनूपपुर (अविरल गौतम) शासन प्रशासन के द्वारा जिलेवार नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों में निरंतर जन-जन को वैक्सीनेशन टीकाकरण के लिए जहां कोरोना वैलेंटियर व कोरोना वारियर्स के द्वारा लोगों को प्रेरित कर स्वास्थ्य अमला के द्वारा जगह जगह टीकाकरण केंद्र लगाकर लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन टीकाकरण का लाभ ले सके इसी क्रम में ग्राम पंचायत भवन बरगवां में आयोजित किया गया टीकाकरण केंद्र जिसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन टीकाकरण किया गया। साथ ही आज पूरे मानव जाति के ऊपर आई इस भीषण विपदा के समय में समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा संकट के दौर पर हर संभव मदद व सहायता प्रदान करने के लिए शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़-चढ़कर किसी न किसी तरीके से लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं जिस पर ग्राम पंचायत बरगवां अमलाई अंतर्गत संचालित तुलसी फिलिंग स्टेशन के संचालक युवा नेता भाजपा अभिषेक गुप्ता के द्वारा वैक्सीनेशन टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कराने वाले लोगों को फल वितरित कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। साथ ही उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण कराएं और सुरक्षित रहे युवा नेता ने कहा कि अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए घर से बाहर ना निकले मास्क लगाएं और सुरक्षित रहे। साथ में भारतीय जनता पार्टी के बूथ प्रभारी विश्वनाथ कहार, संदीप मिश्रा सहित सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जन सेवा का कार्य अपने अपने तरीके से करने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *