भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ श्रीमती आशा सेंगर डायरेक्टर महिला कमेटी, तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला (1-3 जून)का आयोजन किया गया ।

0

अनूपपुर।(अविरल गौतम) मध्यप्रदेश के करीव 47 जिलों की सव सहायता समूह ,महिला प्रमुख , महिला समितियां ,देश व प्रदेश की मुख्य हस्तीया शामिल हुई। इस कार्यशाला में अनूपपुर जिले का प्रतिनिधितित्व श्रीमती रश्मि खरे ने किया ।जो अनूपपुर जिले की स्वसहायता समूह की जिला अध्यक्ष भी हैं । इस ऑनलाइन कार्यशाला अतिथि के रूप में एन सी यू आई, के राष्टीय अध्यक्ष श्री दिलीप सिंघानिया जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेफेड श्री विजेन्द्र सिंहजी,पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग ,उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती सीमा सिंह जी ,मंत्री प्रदेश भाजपा श्रीमती लता वानखेडे जी ,प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय जी,दीदी लता ऐलकर जी ,प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष माया निरोलिया जी ,दूसरे दिन अध्यक्ष विसकोमान ,विहार श्री सुनील कुमार सिंह जी,डिरेक्टर RBI श्री सतीश मराठे जी , गीतांजलि
सीधी जिले के चुरहट विधायक श्री शरतेंदू तिवारी एवं प्रदेश महामंत्री श्री जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ, कार्यशाला के तीसरे दिन दिल्ली एम्स की महिला चिकित्सक श्रीमती मृणालिनी मनी और डॉक्टर संगीता जी के द्वारा ऐसी बहनों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी मिली, एस एच जी की सभी बहनों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हल भी प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *