जनपद पंचायत में महात्मा गांधी मनरेगा कार्यों की प्रगति के लिए 14 बिंदु में होगी ग्रेडिंग-श्रीमती तूलिका

0

JOGI EXPRESS


राज्य से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में जनपद के कार्यक्रम अधिकारियों को जारी हुए निर्देश

बैकुण्ठपुर  जनपद पंचायत में कार्यरत समस्त अधिकारियों के लिए ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है अब लगातार तीन माह तक कम ग्रेड मे रहने वाले कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा और तकनीकी सहायको पर कड़ी कार्यवाही होगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने बताया कि योजना के संचालन के लिए यह राज्य स्तर पर तय किया गया है कि सभी के परफार्मेंस के आधार पर कार्यवाही हो। श्रीमती तूलिका प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर कोरिया श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार प्रत्येक योजना को मिशन मोड में लाकर कार्यों के पर्यवेक्षण व पूर्णता का काम किया जाना है। इसके लिए मानक तय किए जा रहे हैं। शासन की मंशानुरूप ज्यादा से ज्यादा आजीविका और जलसंरक्षण आधारित कार्यों के साथ जिले में आवश्यक निर्माण महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत किए जा रहे हैं। जिला पंचायत सीइओ श्रीमती तूलिका ने बताया कि कलेक्टर और मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक के निर्देशानुसार कुल 14 बिंदुओं के आधार पर मनरेगा के अधिकारियों की जनपद वार ग्रेडिंग तय की जाएगी। इसके लिए जो बिंदु निर्धारित किए गए हैं उनमें गत वर्ष के निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के साथ एमआइएस पर सभी कार्र्याें के प्रविष्टि के आधार पर जनपद पंचायत को 10 अंक दिए जाएंगे। इसी तरह गत वर्ष से स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण कराकर एमआइएस पर प्रविष्टि के लिए तथा सभी लक्षित डबरी कार्य पूर्ण कर उन्हे एमआइएस पर पूर्णता व उपयोगिता प्रमाण पत्र दर्ज करने पर 10-10 अंक दिए जाएंगे।
श्रीमती तूलिका ने बताया कि आधार आधारित मजदूरी भुगतान की स्थिति के आधार पर पांच अंक और समयबद्व मजदूरी भुगतान करने वाले जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी को दस अंक दिए जाएंगे वहीं प्रत्येक माह सफलता के पांच कार्यों के पूर्णता पर पर भी पांच अंक दिए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक तकनीकी सहायक को प्रतिमाह कम से कम तीन एैसे कार्य कराने हांेगे जिन्हे सफल कार्य की श्रेणी में रखा जा सके। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर सात पंजियों के संधारण एवं अद्यतन स्थिति के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। जिले स्तर से जाने वाले अधिकारी कभी भी ग्राम पंचायत स्तर पर इन पंजियों का अवलोकन करेंगे और इसमें कमी पाए जाने पर सीधे जिला कार्यक्रम समन्वयक कलेक्टर कोरिया को जिले में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। निर्माण कार्यों की नश्ती संधारण के लिए भी दस अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए जिले के योजनांतर्गत नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी प्रतिमाह संबंधित जनपद में दौरा कर रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। श्रीमती तूलिका ने बताया कि निर्माण कार्यों में जलसंरक्षण के कार्यों को अत्यंत प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है इसलिए जिले में लक्षित एक हजार कुओं के निर्माण की प्रगति पर भी पांच अंक दिए जाएंगे। कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा और तकनीकी सहायकेां के ग्रेडिंग में कृषि और उसकी सहायक गतिविधियों पर निर्धारित 60 प्रतिशत व्यय के प्रगति के आधार पर पांच अंक दिए जाएंगे। निर्धारित मापदण्ड के अनुसार राशि व्यय करने के लिए दस अंक तथा स्व सहायता समूहों के लिए परिसंपत्तियों के निर्माण के आधार पर पांच अंक प्रावधानित किए गए हैं। प्राकृतिक संसाधन के संवर्धन के लिए 5 अंको का निर्धारण किया गया है। इस प्रकार कुल 100 अंकेा मंे कार्य की प्रगति के आधार परप्रत्येक जनपद पंचायत के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरंटी योजना के तकनीकी अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारियों के ग्रेडिंग का कार्य प्रतिमाह किया जाएगा। आगामी तीन माह में उचित ढंग से योजना क्रियान्वयन में सक्रियता से अपना दायित्व निभाने वाले अधिकारियों को आगे अवसर दिया जाएगा और जो इस मापदंड पर औसत से भी नीचे रहेंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिला पचंायत सीइओ ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों और तकनीकी सहायकों को समयबद्व कार्ययोजना के साथ योजना क्रियान्वयन करने के निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed