भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन

0

रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं रेडी टू ईट खाद्यान्न वितरण योजना में भ्रष्टाचार के संबंध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के प्रतिनिधि के तौर पर उपाध्यक्ष डॉक्टर ममता साहू ने महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी को ज्ञापन सौंपा। विगत कुछ दिनों से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार कमीशन खोरी भ्रष्टाचार एवं घटिया सामग्री लोगों को भेजा जा रहा था जिससे लोगों के स्वास्थ्य में विपरीत असर हो रहा था महिला एवं बाल विकास द्वारा रेडी टू ईट में 25% की कमीशन खोरी एवं विभाग द्वारा प्रत्येक योजनाओं में गड़बड़ी लगातार की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी जिले स्तर के अधिकारी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के विरोध में अनशन पर बैठे हैं, क्योंकि यहां मामला महिला एवं बाल विकास विभाग का है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला एवं बच्चों के हित प्रभावित हो रहे हैं अतः प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा मांग करती है कि महिला एवं बाल विकास विभाग में जो अनियमितता और भ्रष्टाचार है उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किया जाए एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले अधिकारी को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कराए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *