नीलकंठेश्वर मंदिर “महादेव की रसोई” में प्रतिदिन बन रहा 500 लोगो का भोजन

0

रायपुर: स्टेशन रोड नहर पारा स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर परिसर महादेव की रसोई में प्रतिदिन 500 लोगो का भोजन बनाया जा रहा है और जरूरत मंदो को बाँटा जा रहा है श्री नीलकण्ठ सेवा संस्था के संस्थापक पंडित नीलकण्ठ त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन 500 से 1000 लोगो का मंदिर परिसर में महादेव की रसोई में भोजन बनाकर जरूरत मंदो को वितरण किया जाता है जब से लॉक डाउन लगा है तब से श्री नीलकण्ठ सेवा संस्था छत्तीसगढ़ श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से सेवा दे रही है।

नीलकण्ठ त्रिपाठी ने बताया कि भोजन बनाने के बाद उसे पार्सल पैकेट में पैक कर बस स्टैंड में , रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को, हॉस्पिटलों में जो बाहर से आये मरीज के परिजनों को गरीबो को अन्य जरूरत मंदो को भोजन वितरण किया जाता है। महादेव की रसोई रायपुर के अलावा दुर्ग जिले एवं अन्य जिले में भी चल रही है नीलकण्ठ सेवा संस्था के संस्थापक नीलकण्ठ त्रिपाठी के निर्देशानुसार अन्य जिले में भी महादेव की रसोई प्रारंभ कर जरूरत मंदो के लिए भोजन तैयार कर रही है। रायपुर में महादेव की सेना के रूप में उज्ज्वल मिश्रा, दीपेश बलानी, सोनू गोस्वामी, राजेश मोहरे एवं दुर्ग जिला में सुशील पांडेय, ऋषि पांडेय,जितेश मिश्रा आदि दीन रात अपनी सेवा महादेव की रसोई में दे रहे है। नीलकण्ठ त्रिपाठी ने बताया कि महादेव की रसोई पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रत्येक जिले में संचालित होगी और ये लॉक डाउन के बाद भी अपनी सेवा लगातार प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *