मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा संभाग की लाइफलाइन नयनपुर ऑक्सीजन प्लांट में समानांतर विद्युत लाइन हेतु पत्र लिखा

0

रायपुर,छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने सूरजपुर जिले के नयनपुर ऑक्सीजन प्लांट के लिये समानांतर विद्युत लाइन हेतु विद्युत विभाग को पत्र लिखा। जिला सूरजपूर के नयनपुर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में विद्युत आपूर्ति में अवरोध उत्पन्न न हो इसलिये उन्होंने यह प्रस्ताव रखा है। साथ मंत्री अमरजीत भगत ने 500 केवी के जेनरेटर स्पेयर में रखने का प्रस्ताव रखा है। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि नयनपुर ऑक्सीजन प्लांट सरगुजा संभाग की लाइफलाइन है जहाँ से संभाग प्रमुख जिलों में यहाँ से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। यहाँ विद्युत आपूर्ति में अप्रत्याशित रूप से अगर अवरोध उत्पन्न हो जाए तो बड़ी समस्या हो जाएगी। इसलिये समानांतर विद्युत लाइन और 500 केवी का जेनरेटर यहाँ रखा जाना ज़रूरी है। अभी उन्होंने विद्युत मंडल को प्रस्ताव भेजा है, जवाब आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।गौरतलब है कि सरगुजा जिले का एकमात्र ऑक्सीजन प्लांट होने के कारण इस पर अत्यधिक दबाव है। इस वजह से विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो इसके लिये पहले से तैयारी रखनी ज़रूरी है, इसलिये मंत्री अमरजीत भगत ने इस प्लांट के लिये समानांतर विद्युत लाइन व जेनरेटर के लिये ज़ोर दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *