कांग्रेस भवन में अनु.जाति विभाग कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न

0

JOGI EXPRESS

रायपुर/ छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा कांग्रेस भवन में बैठक आहूत की गयी जिसमें सर्वप्रथम कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के बनने पर विभाग के द्वारा शुभकामनायें दी गयी। इसके पश्चात छ.ग. अनु. जाति के प्रभारी एम क्रिस्टोफर जी का स्वागत किया गया। अनु. जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. शिवकुमार डहरिया एवं प्रदेश भर से आये हुये अनुजाति के पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से छ.ग. कांग्रेस अनु. जाति के नवनियुक्त प्रदेश से प्रभारी एम क्रिस्टोफर जी  का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारियों ने 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया। साथ ही प्रदेश में अनु. जाति विभाग को मजबूत बनाने की बात कही। बैठक को प्रदेश प्रभारी एम क्रिस्टोफर जी ने संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस की संगठन को मजबूती देने के लिये अनु. जाति विभाग के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किए एवं छ.ग. में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये दिशा निर्देश दिये।

अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि इस बार हम कांग्रेस के 10 विधायक अनु. जाति से चुन लायेंगे एवं कम से कम 30 विधानसभा सीटों की बाहूल्यता है उन सीटों पर भी कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीताने के लिये अनुसूचित विभाग की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। आने वाले 2018 विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये निर्देशित किया है कि सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र मे मजबूती से 2018 में कांग्रेस की सरकार सरकार बनाना है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद पी.आर. खुंटे, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, पूर्व विधायक पदमा मनहर, राजमहंत, शिवचरण बघेल, ओमप्रकाश देवांगन, पप्पू बंजारे, ओनी महिलांग, राजेन्द्र खुटेल, घनश्याम मनहर, निर्मल कोसरे, निशा देशलहरे, नीला आडिल, दीनाराम चेलक, संजय सोनी, भगवानदास, विकास पात्रे, श्रीमती सियाबाई, प्यारेलाल जांगड़े, मस्तराम निराला, सूर्य कुमार खिलाड़ी, पंकज लाल बांधव, राजू चैहान, राजकुमार अंचल, रणजीत कोसरिया, दिलीप गिलहरे, तुलसी दौड़िया, अजय गोफने, कुंदन राव कामले, शिवकुमार भारद्वाज, आगरदास डहरे, गुरूदयाल सिंह बंजारे, सतेन्द्र कुमार बंजारे, सुबोध केसरी, महेश ढीढी, माधव यादव, दानी सिंह, जाखर, उज्जवल मिरी, विजय बसंत, सागर नेताम, प्रदीप क्षत्री, अशरफ खान, रेखराम पात्रे, सुलोचना मारकण्डे, मान गायकवाड़,संतोष गोदरिया, राजेन्द्र मारकण्डे, जोहन खाण्डे, वेदराम मनहरे, डाॅ. सत्यप्रकाश गुप्ता, विजय बघेल, विनोद भारद्वाज, लक्ष्मीनारायण लहरे, रामधनी वर्मा, किशोर, सोनवानी, शारदा सोनी, संतराम कुर्रे, रामसिंग सोनवानी, संजय भास्कर, डाॅ. थानेश्वर पाटिला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed