छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना वायरस की राष्ट्रीय राजधानी बन चुकी है – श्रीचन्द सुन्दरनी

0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कोरोना की महामारी को रोकने में असफल भूपेश सरकार के विरुद्ध रायपुर जिला भाजपा के कार्यकर्ता कल 24 अप्रैल को अपने घरों के बाहर धरना देंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के आपसी अहम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना वायरस की राष्ट्रीय राजधानी बन चुकी है। पहली लहर में केंद्र से लॉकडाउन का अधिकार मांगने वाले भूपेश अपनी जिम्मेदारियों से बचते हुए कोरोना रोकथाम की जिम्मेदारी कलेक्टर पर डाल दिए हैं । आज पूरा प्रदेश कौन से त्रस्त है और भूपेश अपनी राजनीति में मस्त है।

कल शनिवार दोपहर दो बजे से भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत धरने पर बैठेंगे। रायपुर सांसद सुनील सोनी, जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी संसदीय कार्यालय में धरना देंगे।

पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,प्रदेश कार्यालय मंत्री सुभाष राव, सह कार्यालय मंत्री छगन मून्दड़ा, जिला महामंत्री ओंकार बैस ,रमेश सिंह ठाकुर व सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद गण एवं भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने निवास पर धरने पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed