गरियाबंद : कोरोना संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन ने कमर कसी टीकाकरण जारी, जुर्माना सहित घर-घर समझाईश भी

0

गरियाबंद: जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने और उसके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव उपाय करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में सभी जिला अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार सहित स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर्स एवं मैदानी अमला टीकाकरण केन्द्रों में डटे हुए हैं। जिले में टीकाकरण में तेजी लाते हुए सेशन साइट की संख्या को बढ़ाकर 68 कर दी गई है। जहां नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक टीकाकरण कराया जा रहा है। आज जिले में कोविशिल्ड के साथ कोवैक्सीन का भी टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है।

साथ सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घुमने वाले लोगांे पर सख्ती भी बरती जा रही है। गरियाबंद तहसीलदार श्री ओपी वर्मा ने बताया कि गरियाबंद में 15 लोगों से 7200 रूपये का जुर्माना लिया गया है। साथ ही घर-घर जाकर पात्र लोगों को समझाइश भी दिया जा रहा है। देवभोग क्षेत्र में तहसीलदार श्री समीर शर्मा स्वयं घर-घर जाकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं।

ज्ञात है कि शुक्रवार 02 अप्रैल को 6 हजार 798 लोगो का टीकाकरण किया गया। जिसमें छुरा ब्लाॅक अंतर्गत 1735 , देवभोग 423, फिंगेश्वर 1772, गरियाबंद 1708, मैनपुर 1160 लोगों ने टीका लगवाये थे। आज शाम 04 बजे तक की स्थिति में छुरा ब्लाॅक अंतर्गत 1697, फिंगेश्वर 2028, गरियाबंद 1708, मैनपुर 1332 लोगों ने वैक्सीन लगवा लिये है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिये है। साथ ही कहा है कि टीकाकरण केन्द्रों में लोगो के बैठने व पेयजल के लिए समुचित व्यवस्था किया जाये। उन्होंने सभी केन्द्रों मे टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए लोगो से अपील भी की है। वैक्सीन लगवाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी सामने आकर अपील कर रहे है। ग्राम पंचायत मुड़गेमाल के उपसरपंच श्री विश्राम ध्रुवा ने अपने क्षेत्र के लोगो से अनिवार्य रूप से पात्रता अनुसार टीका लगाने वीडियो संदेश देकर अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *