पेंड्रावन जलाशय के विवाद में स्वतन्त्र संग्राम सेनानी पं श्री लखन लाल मिश्रा का नाम ना धासिटा जायं.

0


जोगी एक्सप्रेस
रायपुर जनता कांग्रेस छतीसगढ (जे)के प्रदेश संगठन महासचिव योगेश तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) सिधांतो और बुजुर्गो और यहाँ की माताओं बहनों की सम्मान वाली पार्टी है | इस पार्टी का उदेस्श जाती धर्म से ऊपर अपने संस्कारो और छत्तीसगढ़ के हितो को सर्वोपरी मानती है पेंड्रवन जलासय को बचने और किसानो के आत्मसम्मान को बचने इस जलाशय को बचाने के लिए किसानों के संघर्ष को पूरा समर्थन दिया है।वही प्रदेश सरकार को खनन का आदेश वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा। सरकार को ऐसे तुगलकी फैसला वापस लेना चाहिए।श्री तिवारी ने इस बात का भी विरोध किया है कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पं श्री लखन लाल मिश्रा का नाम पेंन्डरावन जलाशय के विवाद मे ना घसीटा जाये ! मिश्रा जी ने अजादी की लड़ाई मे अपनी सरकारी नौकरी को छोड़कर स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया और ऐसे सेनानी हमारे छतीसगढ के गौरव रहै है इस कारण से उनके नाम से पेंड्रावन ज़लासय का नाम पं श्री लखन लाल मिश्रा जी के नाम से नामकरण किया गया था वही इस पर तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए तिवारी ने कहा की यह किसी आई एस के पिता होने के कारण से नामकरण नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *