पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव के स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए मुंबई के धारावाहिक निर्माता

0

JOGI EXPRESS

 बिलासपुर ,एसपी मयंक श्रीवास्तव ने छालीवुड सुपरस्टार अखिलेश पांडे के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा की अखिलेश  के प्रयासों से ही आज मुंबई की टीम बिलासपुर में सूट कर रही है इस दौरान अखिलेश  ने बताया कि यह सिर्फ उनका ही प्रयास नहीं बल्कि उमेश सिंह सोलंकी , कृपा शंकर  का भी प्रयास है मुंबई से आए धारावाहिक के निर्देशक राजू हिरवानी  ने कहा की ऐसा सहयोग उन्होंने आज तक नहीं देखा और जितना प्यार बिलासपुर की जनता और बिलासपुर की पुलिस ने उन लोगों को दिया इतना प्यार उन्हें कहीं भी नहीं मिला धारावाहिक के निर्देशक मनीष श्रीवास्तव  ने  कहा कि वह सारी दुनिया में अलग-अलग जगहों पर शूट किए हैं परंतु एसपी मयंक श्रीवास्तव जैसा सरल
स्वभाव के पुलिस अफसर  आज तक नहीं देखा उनके स्वागत से रिटर्न ऑफ स्कूल डेज की पूरी टीम स्तब्ध रह गई सारे कलाकारों ने कहा कि आज तक उन्होंने ऐसा अनुभव कहीं नहीं किया कलाकारों का कहना था कि आज तक ऐसा स्वागत पुलिस वालों के द्वारा उन्हें कभी नहीं मिला सारे कलाकार बहुत ही उत्साहित है इस दौरान  धारावाहिक के निर्देशक मनीष श्रीवास्तव  और राजू हिरवानी  ने कहा कि आने वाले समय में एक और धारावाहिक बिलासपुर में शूट किया जाएगा राजू  ने बताया कि उनके बचपन के मित्र उमेश सिंह सोलंकी  का सपना था कि वह छत्तीसगढ़ में आकर काम करें और इस सपने को साकार करने में उनकी मदद छालीवुड के सुपरस्टार अखिलेश पांडे व पत्रकार कृपाशंकर शर्मा  ने काफी मदद की पुलिस कप्तान  मयंक श्रीवास्तव  ने कहा कि वह चाहते हैं की मुंबई के लोग छत्तीसगढ़ में आकर यहां पर सूट करें उनका मानना है कि यहां पर जो प्राकृतिक सुंदरता है उसको पर्दे पर दिखाया जाए और छत्तीसगढ़ की प्रति जो लोगों में भ्रांति है उसे दूर किया जाए, छत्तीसगढ़ में अपार संभवनाए है अच्छे लोकेशन है ,जिस को धारवाहिक और फिल्मो  के जरिये देश विदेश के लोग छत्तीसगढ़ की खूबसूरती यहाँ की संस्कृति को जानने समझने का मौका मिलेगा ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed