भाजपा का हर युवा सदस्य पार्टी की रीढ़ की हड्डी : सुनील यदु

0

प्रथम नगर आगमन पर युवाओ ने आतिशबाजी कर किया जिलाध्यक्ष का स्वागत

अर्जुनी – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील यदु का प्रथम नगर आगमन हुआ , जिसमे भाजपा सुहेला मंडल के 150 से अधिक युवाओ ने फूल पहना व आतिशबाजी कर स्थानीय तिगड्डा चौक में भव्य स्वागत किया , तत्पश्चात नगर में बाइक रैली कर बैठक स्थल पहुँचे ।
भारत माता के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर परिचयात्मक बैठक लिया गया , बैठक को सम्बोधित करते हुए सुनील यदु ने कहा कि युवा भाजपा की रीढ़ की हड्डी है , जब तक युवा उठेगा नही , तब तक हर मोर्चा असफल है , पार्टी का सदस्य युवा मोर्चा से जुड़कर शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचता है । केंद्र सरकार के हर उपलब्धियों को लेकर जन जन तक जाना है हर गली मोहल्ले में राज्य सरकार के नाकामी को बताकर , फिर से भाजपा पर विश्वास जगाना है । साथ ही किसानों के लिए जो केंद्र सरकार ने कृषि बिल लाया है उसका लाभ भी बताए ,जिससे किसानों का भ्रम दूर हो । उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार कहती कुछ और है , करती कुछ और है , घोषणा पत्र का एक भी वादा आज तक पूरा नही किया गया , युवाओ को 2500 बेरोजगारी भत्ता हो , किसानों को फसल का सही दाम हो , या शराब बंदी हो सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है और इन्ही असफलताओं को लेकर युवा घर घर तक जाए जिससे आने वाले चुनाव में कांग्रेस फिर से सत्ता से हट जाए । क्योंकि ये भ्रष्ट , वादाखिलाफीयो की सरकार है । पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष आनंद यादव ने कहा कि युवाओ को हर पहलू में तैयार रहना चाहिए , कभी भी पद न मिलने पर नाराज नही होना चाहिए , सबको मिलकर काम करना है और राज्य में भाजपा का सरकार लाना है ।
सुहेला मंडल अध्यक्ष शिव कटरिया ने भी बैठक को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि संतोष नायक , महामंत्री धनीराम साहू ,हेमंत बघमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष द्वारिका वर्मा , होरीलाल वर्मा , झालाराम वर्मा , बलकरण ठाकुर , हेमन्त साहू , युवा नेता करण वर्मा , भटभेरा सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू , युवा नेता युगलकिशोर वर्मा , डोमार देवांगन , दिनेश चवरे , दीपक वर्मा , कुलदीप वर्मा , घनश्याम वर्मा , रंजीत ठाकुर , भानु निषाद , विजेंद्र कुम्हार , रवि आडिल , अनिल यदु , शांतनु पाल , रोशन वर्मा,प्यारेलाल बघमार,मन्नू निषाद ,राजेश साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *