रामानुजनगर स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ हथकरघा कपड़ा बुनाई करते समेट रही खुशियाँ

0

अपनी पसंद के साडियां, चादर, गमछा व अन्य कपड़े होंगे उपलब्ध

सूरजपुर: कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन व जिला पंचयात सीईओ आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत लेडुआ जनपद पंचायत रामानुजनगर की महिला स्वंय सहायता समूहो द्वारा आजीविका गतिविधि की ओर कदम बढ़ाते हुए हथकरघा से कपड़ा बुनाई करते हुए खुशियां समेट रही है। ग्राम पंचायत के 4 समूहो के 20 सदस्यों द्वारा एकता बुनकर सहकारी मर्यादित समिति बनाकर कपड़ा बुनाई का कार्य किया जा रहा है। अब जिले में स्वदेशी अपनी पसंद के साड़ियों, चादरों एंव गमछों तथा अन्य कपड़ों की मनमोहक डिजाइन उपलब्ध हो सकेगी ।

इस कार्य हेतु हथकरधा विभाग द्वारा प्रथम चरण का प्रशिक्षण सपन्न करा लिया गया है। यह कार्य गरीब महिलाओं के आय में वृद्धि तो करेगा ही साथ में समाज की मुख्य धारा से जोड़कर इनका जीवन स्तर भी उच्च करेगा।

विकासखण्ड रामानुजनगर में स्वंय सहायता समूहों के सदस्यों के आय में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में विकासखण्ड के परियोजना प्रबंधक श्रीमती माधुरी पाण्डेय ने बताया कि विकासखण्ड प्रबंधक इकाई रामानुजनगर द्वारा महिला स्वंय सहायता समूहों के आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । इस हेतु जिला मिशन प्रबंधक ज्ञानेन्द्र सिंह एंव जिला परियोजना प्रबंधक मनीष सिन्हा का लगातार मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed