चांदनी पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को अवैध शराब,वाहन सहित किया गिरफ्तार

0

सूरजपुर। जिले के चाँदनी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के कारोबारियों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ने में सफ़लता हाशिल की है जिससे अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल बन गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार की रात क़रीब 8 बजे चाँदनी पुलिस को मध्यप्रदेश की ओर से अवैध शराब लाये जाने की सूचना मिली जिसकी सूचना जिले के पुलिस अधिक्षक राजेश कुकरेजा को दी गयी जिसमे उनके द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए घेराबन्दी कर पकड़ने को निर्देशित किया गया।जिसपर एसडीओपी ओड़गी मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। जहां मुखबिर के बताए अनुसार चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी15/बी/7102 को रुकवाया गया। वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर अंग्रेजी शराब गोवा 24 पेटी, मैकडावल्स 2 पेटी और आईबी 1 पेटी बरामद हुआ।

पुलिस के पूछताछ में बोलेरो चालक ने अपना नाम दिनेश कुशवाहा पिता रामनारायण कुशवाहा उम्र 25 वर्ष, निवासी चिपरौली-सोनहत थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर का होना बताया। उक्त बोलेरो चालक द्वारा गाड़ी में शराब रखने, बिक्री करने के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिसे मौके पर ही जब्त किया गया। जब्त शराब की कुल क़ीमत 1 लाख 54 हज़ार 80 रुपये बतायी जा रही है।

पुलिस ने अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी बोलेरो चालक को गिरफ़्तार किया। जिसके ख़िलाफ़ चांदनी थाना में आबकारी अधिनियम की धारा 36, 34 (2) के तहत अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।

इस कार्यवाही में चांदनी थाना प्रभारी निरीक्षक एस०के० खूंटे, सहायक उप निरीक्षक आर०डी० सिंह, के०के०रामटेके, प्रधान आरक्षक मान सिंह, शरद कुमार, आरक्षक, उदय सिंह, किशोर यादव, राजेश मुरारी, आबकारी आरक्षक अशोक कुमार सोनी व आबकारी सुरक्षाकर्मी राहुल गुप्ता, चंदेश्वर गुर्जर ने सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *