कोतमा एन पी एल के फाइनल मुक़ाबले में दर्शकों से खचाखस भरा रहा गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम

0

कलेक्टर,अनुविभागीय अधिकारी,भाजपा जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधि,रहे उपस्थित

वार्ड नम्बर 12 और वार्ड नम्बर 8 के बीच हुआ फाइनल मैच, वार्ड नं 12 ने जीता फाइनल मुकाबला

कोतमा( अबिरल गौतम) गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में स्व, राजेश सोनी की स्मृति में नगर पालिका प्रीमियर लीग vll टेनिश बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का 7 दिवसीय टेनिश बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सेमी फाइनल का भव्य शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मोहिनी वर्मा ने की वही मुख्य अतिथि के रूप जिला कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर,अनुविभागीय अधिकारी ऋषि सिंघई,भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम,पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती उमा सोनी,पूर्व विधायक दिलीप जैसवाल,पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल,आधाराम वैश्य,उपस्थित रहे। विशेष आमन्त्रित सदस्य के रूप में मुनेश्वर पांडेय,पुष्पेंद्र जैन,जिला उपाध्यक्ष,उमेश मिश्रा,लवकुश शुक्ला,शिवकुमार मिश्रा,विजय पांडेय, राजेश जैन,बद्री ताम्रकार,संतोष मिश्रा,सिद्धार्थ द्विवेदी, सुनील उपाद्याय, सुनील वर्मा,अभिषेक सराफ,गागी नारवानी,परिषद के पूरे पार्षद सैकड़ों दर्शकों के साथ मीडिया उपस्थित में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला प्रारम्भ हुआ।

वार्ड नम्बर 12 और वार्ड नम्बर 8 के बीच हुआ फाइनल मैच, वार्ड नं 12 ने जीता फाइनल मुकाबला

आज सातवें दिवस समापन के दिन टेनिश बाल का सीनियर टीम का फाइनल का मुकाबला वार्ड नम्बर 12 और वार्ड नम्बर 8 के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड नम्बर 12 ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किये। ओपनिंग सलामी बल्लेबाज आशीष गौतम,अर्पण सिंह,ने शानदार पारी की शुरुवात किये, अर्पण सिंह के आउट होने के बाद बिजुवा की पारी दर्शकों पर कोई विशेष प्रभाव नही छोड़ पाई 95 रन के स्कोर के साथ आशीष गौतम शतक बनाने से चूक गए व हेड विकेट होकर आउट हो गए।
11 ओव्हर की समाप्ति पर 3 विकेट के नुकशान पर 115 रन का स्कोर रहा। वही 11 वे ओव्हर की समाप्ति पर
165 रन पर 4 विकेट के नुकशान पर मैच जारी रहा। वही भोपाल से आये 18 वर्षीय खिलाड़ी मकबूल खान 12 बाल में 42 रन का शानदार प्रदर्शन मकबूल का देखने को मिला। कर्नाटक रणजीत ट्राफी के खिलाड़ी मकबूल ने चौकों छक्कों की बरसात से कब अर्ध शतक पूरा कर 52 रन बनाकर कैच आउट हो गए। जनता समझ ही नही पाई कमेंटेटर राजकमल तिवारी व संदीप शिवहरे की आवाज से मकबूल के तारीफों से दर्शकों ने तालियों से सम्मान दिये। 15 ओव्हर में 6 विकेटों के नुकशान पर 198 रन बनाकर वार्ड नम्बर 8 को 199 रन का लक्ष्य दिया गया।
वही दूसरी पारी की शुरुवात करने सलामी बल्लेबाज अंकुर सिंह और चुनमुन सिंह उतरे वही अंकुर सिंह बहुत कम रन में ही शुरुवाती दौर में ही कैच आउट हो गए। नागपुर से आये हुए मेहमान खिलाड़ी लवीश और आश्विन का शानदार खेल प्रदर्शन दर्शकों को देखने को मिला। लगातार 4 बाल में 4 छक्के मारकर आश्विन सहारे ने दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। वही 8 वें ओव्हर की आशीष गौतम की पहली बाल में आश्विन सहारे कैच आउट हो गए । 7 स्कोर की समाप्ति पर बढ़ता हुआ स्कोर 100 रन 4 विकेट के नुकशान पर वार्ड नम्बर 8 मात्र 99 रनों से जीत से कुछ दूरी पर टिकी हुई थी। 36 रन पर 85 रन की दरकार पर जीत के लक्ष्य का पीछा करती वार्ड नम्बर 8 का खेल प्रदर्शन 10 ओव्हर के खेल पर 5 विकेट के नुकशान पर 115 रन पर पहुंच चुकी थी।
30 गेंदों पर 75 रन का बड़ा लक्ष्य लेकर वार्ड नम्बर 8 जीत के लिए जूझती नजर आयी।अंतिम ओव्हर में 6 बाल में 31 रन की दरकार के साथ जीत से कुछ कदम दूर वार्ड नम्बर 8,, 4 बाल पर 28 रन पर आल आउट हो गयी। और कोतमा नगर पालिका प्रीमियर लीग के सातवें टूर्नामेंट का मुकाबला वार्ड नम्बर 12 ने जीत हासिल की।

कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर और अनुविभागीय अधिकारी ऋषि सिंघई ने कहा अद्भुत रहा कोतमा का एन पी एल आयोजन

कोतमा एन पी एल के टूर्नामेंट में प्रशासनिक रूप से जिला कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने कोतमा एन पी एल आयोजन को लेकर कोतमा के आम जनता व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहिनी वर्मा उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा सहित पूरी परिषद को बधाई देते हुए बोले कि बिना प्रशासनिक सहयोग के आम जन व प्रायोजक के सहयोग से इतने बड़े टूर्नामेंट की कल्पना कोतमा जैसे छोटे नगर में अकल्पनीय है। मैँ स्वयं दो मैचों में इस टूर्नामेंट में बतौर अतिथि उपस्थित रहा लेकिन मैंने नेशनल लेविल के टूर्नामेंट जैसा आनंद दर्शक के रूप में महसूस किया आमन्त्रित खिलाड़ियों के साथ क्षेत्रीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।

कोतमा अनुविभागीय अधिकारी ऋषि सिंघई ने कोतमा एन पी एल के इस आयोजन के लिए पूरी परिषद सहित नगर के दर्शकों व मीडिया को बधाई दिए। ऋषि सिंघई ने कहा कि टूर्नामेंट की सफलता के लिए मीडिया का भी अहम योगदान रहा है। मेरी ओर से टूर्नामेंट की सफलता के लिए आप सभी को बधाई,,

कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी मोहिनी वर्मा ने किया मीडिया का सम्मान

टूर्नामेंट की समाप्ति की घोषणा के बाद पुरष्कार वितरण के प्रारम्भ में नगर पालिका ने सर्वप्रथम मीडिया का सम्मान किये जिसमे। जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,अनुविभागीय अधिकारी ऋषि सिंघई,जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, अध्यक्ष धर्मेंद्र मोहिनी वर्मा, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल,पूर्व विधायक दिलीप जैसवाल,द्वारा मीडिया को स्मृति चिन्ह देकर समान दिया गया। उसके बाल मैंन ऑफ द सीरीज,मैं न ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर,बेस्ट कीपर, बेस्ट फील्डर,बेस्ट बैट्समैन, फाइनल मैँ न ऑफ द मैच, बेस्ट सिक्सर, के पुरष्कारों से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जूनियर रनर ऑफ टीम का पुरष्कार वार्ड नम्बर 8 को दिया गया। जूनियर विनर की ट्राफी वार्ड नम्बर 15 को दिया गया।

फाइनल मुकाबले का पुरष्कार वार्ड नम्बर 12 के प्रायोजकों व टीम को दिया गया। साथ ही रनर ऑफ टीम वार्ड नम्बर 8 को द्वितीय पुरष्कार दिया गया।

मेहमान खिलाड़ियों ने दिखाया खेल प्रदर्शन

दिलीप बिजुआ,आशीष गौतम,इरफान पटेल,मकबूल,अंकुर सिंह, बलराम, लविश सिंह,अश्विन सहारे,इंदौर भोपाल,इलाहाबाद,लखनऊ से अपनी सेवाएं दिखाए व अपनी शानदार बैटिंग व बॉलिंग की पारी से दर्शकों का दिल जीत लिए। साथ ही कोतमा के क्षेत्रीय खिलाड़ियों का भी बेहतरीन खेल प्रदर्शन दर्शकों को देखने को मिला।

एन पी एल टूर्नामेंट में कमेंटेटर, एम्पायर, स्कोरर ने निभाई अहम भूमिका

एन पी एल vll टूर्नामेंट में पल प्रतिपल की रिपोर्ट

एम्पायर की भूमिका में राजेश राव,समीर चक्रवर्ती, मनोज तिवारी,नरेंद्र सिंह, बालकिशन पटेल, पपिन्दर सिंह, अभिषेक द्विवेदी, अवनीश पांडेय, साथ ही अपनी बुलंद आवाज से दर्शकों तक पल पल की अपडेट देते हुए कमेंटेटर, राजकमल तिवारी,दीपक उरमलिया,कान्हा द्विवेदी
मो,आरिफ मो, तनवीर, स्कोरर,फरीद वारसी,अरुण सोनी, राबर्ट, उमेश सेन, फोटो व वीडियो ग्राफी प्रो इमेज तुला व साउंड सर्विस ताज साउंड अपनी प्रतिभा से कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाये*

नगर पालिका प्रीमियर लीग मुकाबले के फ़ाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा ने की वही
मुख्य अतिथि के रूप जिला कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर,अनुविभागीय अधिकारी ऋषि सिंघई,भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम,पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती उमा सोनी,पूर्व विधायक दिलीप जैसवाल,पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल,आधाराम वैश्य,लवकुश शुक्ला,उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में मुनेश्वर पांडेय,पुष्पेंद्र जैन,जिला उपाध्यक्ष,उमेश मिश्रा,शिवकुमार मिश्रा,विजय पांडेय, राजेश जैन,बद्री ताम्रकार,संतोष मिश्रा,सिद्धार्थ द्विवेदी, सुनील उपाद्याय, सुनील वर्मा, विद्युत मण्डल जेई सुशील कुमार यादव,सिद्धार्थ द्विवेदी उमेश मिश्रा, उर्मिला गर्ग,शिवकुमार मिश्रा,अजय तोमर,पुष्पेंद्र जैन,मनमोहन ताम्रकार,सुनील वर्मा,गुड्डू चौहान,अभिषेक सराफ,गागी नारवानी,रज्जन शुक्ला,पारस मिश्रा,नन्हू गुप्ता, दिप्पू सोनी के साथ परिषद के पूरे पार्षद,परिषद की टीम सैकड़ों दर्शकों के साथ पुलिस प्रशासन व मीडिया उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *