योगी एवं साक्षी भाजपाई अलगाववाद के ब्रांड एम्बेसडर – JCC [J] सुप्रीमो अजीत जोगी

0


जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़
रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने भाजपा के सांसद एवं भाजपाई अलगाववाद के पोषक योगी आदित्यनाथ एवं सांसद साक्षी महराज को उत्तरप्रदेश सहिंत देश भर में संप्रदायिकता का जहर फैलाने का मोहरा बना रखा है जो यह सिध्द करता है कि भाजपा ने योगी आदित्यनाथ सहिंत सासंद साक्षी महराज को देश में भाषा , क्षेत्र एवं धर्म के आधार पर लोगो को बांटने की मुहिम का मानो ब्राॅड एम्बेसडर नियुक्त कर दिया है। इसीलिए योगी आदित्यनाथ एवं साक्षी महराज द्वारा देश में सम्पन्न हो रहे पांचो राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपनी घृणित सांप्रदायिक सोंच के कारण उत्तरप्रदेश सहिंत पांचो राज्यों में मतो का ध्रुवीकरण कर अपनी संाप्रदायिक ठेकेदारी का ओछा प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा की इस घृणित मुहिम में योगी आदित्यनाथ सहित सांसद साक्षी महराज द्वारा ‘‘तू डाल डाल मैं पात पात’’ की तर्ज पर वैमनस्यता फैलाने का कुत्सित प्रयास बदस्तुर जारी है।
श्री जोगी ने कहा है कि ऐसी स्तरहीन अलगाववादी सोंच भारतीय प्रजातंत्र को शर्मसार करने का एक कुटिल प्रयास है। जो देश के सर्व धर्म सम्भाव एवं आपसी सौहाद्र व गंगाजमनी संस्कृति को तबाह करने की एक सुनियोजित साजिश है। यूपी में 403 विधानसभा क्षेत्रों में से एक भी सीट मुस्लिम या ईसाई अल्पसंख्यक को न देना भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की मानसिक दिवालिया पन की उपज है जिसे भाजपा के केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्तार अब्बास नकवी तथा उमा भारती ने भी इस भाजपाई उपेक्षा की ओर ध्यानार्षित करते हुए इसे भाजपा संगठन की चूक एवं गलती स्वीकार की है। यूपी चुनाव में टिकट वितरण में अल्पसंख्यक वर्ग की उपेक्षा एवं आरक्षण की नीति की आलोचना का खामियाजा तो भाजपा को भुगतना ही पड़ेगा। जो भाजपाई साजिश एवं एक सोंची समझी रणनीति का परिचायक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *