सांसद एवं रेलवे उपभोक्ता सलाहकार के सदस्य ने यात्रियों की सुविधा हेतु महाप्रबंधक को सौंपा पत्र

0

अनूपपुर ( अबिरल गौतम)शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह तथा उपभोक्ता सलाहकार समिति मंडल बिलासपुर के सदस्य गजेंद्र सिंह ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर को सुविधा बढ़ाने हेतु और तत्काल निराकरण की मांग रेल महाप्रबंधक गौतम बनर्जी को पत्र देते हुए की हैं

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गजेंद्र सिंह के द्वारा रेल महाप्रबंधक को जो पत्र सौंपा गया है उसमें प्रमुख रूप से जन सुविधाओं तथा अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु मांग की गई है जिसमें गाडी संख्या-02157 हाबीबगंज संतरागाछी गाडी संख्या-02158: संतरागाछी हाबीबगज सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का स्टापेज अनूपपुर रेलो स्टेशन में रोके जाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। क्षेत्र की बहु-प्रतिक्षित माग कटनी से नागपुर व्हाया अनूपपुर-बिलासपुर के लिए एक नई ट्रेन तत्काल प्रारंभ किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। अनुपपुर नगर में बहु-प्रतिक्षित ओवर ब्रिज का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराए जाए ताकि क्षेत्र की जनता का इसका लाभ जल्द से जल्द प्राप्त हो सके। अनूपपुर रेलवे स्टेशन एक जक्शन प्लेस स्टेशन है जहा सौन्दर्यीकरण म्यूरल आर्ट के द्वारा सौन्दर्यीकरण किया जाना अति आवश्यक है, ताकि जक्शन प्लेस का स्टेशन भव्य व सुन्दर दिखे अनूपपुर रेल्वे स्टेशन में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारीयो के समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक मीनी ऑटोटोरियम (मंगल भवन) बनाए जाने की स्वीकृत प्रदान की जाएं। अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के बाहर यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सुलभ कॉम्पलेक्श बनाए जाने की अनुमति प्रदान हो ताकि यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। अनूपपुर रेल्वे स्टेशन में प्लेट फार्म कमाक 01 से प्लेट फार्म कमाक 03 तक रेम्प बनाए जाने की स्वीकृत प्रदान किया जाए गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस व गाडी सख्या 51754 चिरमिरी- रीवा पैसेजर ट्रेन को यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल ट्रेन चलाए जाने की स्वीकृत प्रदान करे। श्री सिंह ने उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर, उपरोक्त प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान कर व समस्याओं के निराकरण करने की मांग की

शहडोल संसदीय क्षेत्र कि सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने रेल महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र के माध्यम से अवगत कराया की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से सम्बंधित निम्नलिखित समस्याएं है, जिनका निराकरण करना अति आवश्यक है बिलासपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन (08233-340. बिलासपर से इंदौर चलने वाली ट्रेन को चंदिया, जैतहरी रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज किया जाये । पुरी योग नगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08477-78). पुरी से ऋषिकेश तक चलने वाली ट्रेन का रेलवे स्टेशन चंदिया, नौरोजाबाद, जैतहरी में स्टॉपेज किया जाए।
चंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 का विस्तार किया जाए हरद रेलवे स्टेशन के पास फूट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए।
मेड़ियारास रेलवे फाटक के पास फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए। रीवा से जयसिंहनगर रेल लाइन का विस्तार शहडोल तक कराया जाए। शहडोल रेलवे फाटक BK 72 में 70 वर्षों से लोग निवासरत हैं, इसलिए अंडरपास रद्द किया जाए।
छादा रेलवे स्टेशन के पास आर ओ बी का निर्माण कराया जाए जैसे उक्त बिंदुओं को लेकर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद रेल महाप्रबंधक गौतम बनर्जी को पत्र प्रेषित कर समस्याओं के समाधान हेतु अवगत कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *