सेवा कार्य ही सर्वोत्तम कार्य- मीनाक्षी सामल

0

jogi express

चिरमिरी । सेवा कार्य ही सर्वोत्तम कार्य है इन विचारों को उद्देश्य बनाकर संपदा महिला मंडल चिरमिरी क्षेत्र ने ग्राम सरभोका  में  वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन करके वन व  पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाली 30 बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी प्रदान  करके अपने कर्तव्यों के निर्वाहन के दिशा में एक कदम को और आगे बढ़ाया है भविष्य में जनहित में इस प्रकार के  कार्यक्रम और भी आयोजित किए जाएंगे । उपरोक्त विचार श्रीमती मीनाक्षी सामल अध्यक्षा संपदा महिला मंडल चिरमिरी क्षेत्र ने मुख्य अतिथि की आसंदी  से व्यक्त किये ।  ग्राम सरभौका  में संपदा महिला मंडल द्वारा आयोजित साड़ी वितरण कार्यक्रम में महिला मंडल पदाधिकारी के रूप में श्रीमती शबनम सिह,  श्रीमती शाबिहा  अहमद,

श्रीमती छाया झा, श्रीमती पुष्पा राव, श्रीमती  मृणालिनी बेहरा, श्रीमती अहिल्या   त्रिपाठी, श्रीमती भारती कंठ, इशिता देवनाथ, गौरी तरफदार  मौजूद थी । कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती कलावती आयाम सरपंच सरभोका ने संपदा महिला मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वन क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्ग महिलाओं को अच्छी साड़ियां प्राप्त हो सकी हैं । ज्ञात हो  संपदा महिला मंडल के इस कार्यक्रम पहाड़ी क्षेत्र नवाडीह  चिताझोर पोडी  पलथा जाम नवापारा  सरभोका के तीस  बुजुर्ग महिलाओं को लाभ प्राप्त हुआ ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed