ग्राम पंचायत मोहतरा में चोरी की बिजली से रौशन होती है स्ट्रीट लाइट, मीटर कनेक्शन लिए बिना ही जल रही बिजली

0

बलौदाबाजार – जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत मोहतरा में पिछले 1 वर्ष से बिजली चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।ग्राम पंचायत में तकरीबन 80 स्ट्रीट लाइट बिना मीटर कनेक्शन लिए चोरी से जलाई जा रही थी स्ट्रीट लाइट दिन में भी बंद नहीं होती थी ।रात दिन लगातार जलाई जाती थी। इसी तरह ग्राम पंचायत द्वारा सिर्फ एक बोर के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु कनेक्शन लिया गया था किंतु उसका बकाया राशि भी पिछले साल भर से पटाया नहीं जा रहा था जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग में की गई थी ग्राम पंचायत में जब बिजली विभाग की टीम इस मामले की जांच करने पहुंची तो दिन में भी लाइट जलते हुए पाया गया ।80 स्ट्रीट लाइट चोरी से जलाने का मामला काफी गंभीर है। ग्राम पंचायत में अवैध रूप से एक अन्य बोर भी चलाया जा रहा था मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने गांव की स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटकर वायर जप्त कर लिया गया बोर पंप का कनेक्शन काटकर वायर जप्त कर लिया गया। जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया और पेयजल सप्लाई की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। ज्ञात हो कि यहां के सरपंच की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सरपंच द्वारा जानबूझकर बिजली की चोरी की जा रही थी। जबकि ग्राम पंचायत में बिजली बिल पटाने के लिए हर वर्ष पैसा आता है जिसे प्रस्तावित कर बिजली बिल पटाने के लिए राशि खर्च की जानी चाहिए। किंतु सरपंच ईश्वरी संतोष साहू द्वारा यह राशि इस मद में खर्च करने के बजाय इसका दुरुपयोग किया जा रहा था और बिजली विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा था ग्रामीणों की शिकायत के बाद विद्युत विभाग ने कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है और पंचनामा बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है ।ऐसे ही मामले अन्य कई ग्राम पंचायतों में भी हैं बिजली विभाग की मुस्तैदी से अब पंचायतों की चोरी पर नकेल कसी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *