अमरकंटक में सीएम की घोषणा पर हुई त्वरित कार्यवाही

0

अमरकंटक क्षेत्र में सरोवरों की सफ़ाई हेतु प्राप्त हुए 5.45 करोड़ रुपए

अनूपपुर/ अबिरल गौतम विगत पखवाड़े गुरुवार 21 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माँ नर्मदा के पवित्र उद्गम क्षेत्र अमरकंटक में सरोवरों की साफ़-सफ़ाई एवं वैज्ञानिक पद्धति से जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 5 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की गयी थी। जिस पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अनूपपुर से प्राप्त प्राक्कलन पर 5.45 करोड़ राशि का मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय चरण के कार्यों के अंतर्गत मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक हेतु स्वीकृत राशि में प्रशासकीय अनुमोदन प्रदान किया गया है। कार्य क्रियान्वयन का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास प्राधिकरण, अमरकंटक को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *