कार्यपालन अभियंता बी.पी.सिंह को दी गई बिदाई

0

2013 से कार्यपालन अभियंता के प्रमोशन के पश्चात सक्ति, बेमेतरा, कर्वधा, जांजगीर, बलौदाबाजार जगहों पर कुशल संचालन किया।

अतिरिक्त प्रभार के रूप में एन.के.पाण्डेय ने सम्भाली कार्यपालन अभियंता की कुर्सी

अर्जूनी/बलौदाबाजार – जल प्रबंध संभाग क्र.2 के कार्यपालन अभियंता बी.पी.सिंह का 62 वर्ष की अधिवार्षिकी की आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई देकर सम्मानित किया । कार्यपालन अभियंता बी.पी.सिंह जल संसाधन विभाग के अति कुशल अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उनके तकनीकि कौशल और उनके कार्य करने की शैली की चर्चा पूरे विभाग में होती है। विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवायें देते हुए 2013 से कार्यपालन अभियंता के प्रमोशन के पश्चात सक्ति, बेमेतरा, कर्वधा, जांजगीर, बलौदाबाजार जगहों पर कुशल संचालन किया। 19 अगस्त 2019 को बलौदाबाजार में कार्यपालन अभियंता की कुर्सी सम्भालने के बाद 30 जनवरी को अपनी 38 वर्ष 9 माह 15 दिन तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। कार्यपालन अभियंता बी.पी.सिंह के सेवानिवृत्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग के सनत कुमार शर्मा प्रभारी कार्यपालन अभियंता एन.के.पाण्डेय, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पी.के.हिरवानी व्ही के सिरमौर सहित उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने उनके द्वारा किये गये कार्यो को याद करते हुए सराहना की गई एवं सम्मान पूर्ण विदाई देते हुए उनके भावी सुखमय जीवन जीने की शुभकामनाएं दी गई। वही कार्यपालन अभियंता एन.के.पाण्डेय एवं स्थापना लिपिक पी.के.हिरवानी द्वारा जी.पी.ओ, पी.पी.ओ/जी.आई.एस भुगतान स्वीकृत आदेश/अवकाश नगदीकरण/नगदीकरण भुगतान स्वीकृत आदेश की प्रति सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता बी.पी.सिंह को सौंपी गई। सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता बी.पी.सिंह ने अपनी सेवानिवृत्त पर बोलते हुए कहा कि मैंने अपनी 38 वर्ष की सेवा में पांच डिवीजन में कार्य किया। उन्होंने कहा कि मेरा जहां ही अनियंत्रित जगह स्थानांतरित होता था मैं बाद में पहुंचता था लेकिन मेरा छाप पहले ही पहुंच जाता था। मैंने कभी भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया। न ही ठेकेदारों के आगे झुककर काम किया। मैं जहां भी पदस्थ रहा ठेकेदार बहुत ही कम मुझसे मिलने आते थे। विदाई सम्मान समारोह में अनुविभागीय अधिकारी सनत कुमार शर्मा, केके मित्तल व्ही.के.सिरमौर, लक्ष्मीनारायण निराला, राजेश अग्रवाल, पी.के.हिरवानी, डीकेश्वर साहू सूरज वर्मा बीपी साहू राजेश नेताम रमेश वर्मा केदार वर्मा मंगलसिंह ध्रुव, अमिन पटवारी धनेश्वर निर्मलकर गीता साहू सुशीला पवार रशीदा बेगम अहिल्या साहू नीरा महंत कृष्णा कुमारी कोमल पडवार कोमल साहू सहित अधिकारी कर्मचारी व पत्रकार कमलेश रजक हरा एंथोनी बार्वे उपस्थित रहे। संचालन सेवानिवृत्त सब इंजीनियर नरेंद्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *