मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गीदम पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत

0

रायपुर, 31 जनवरी 2021/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आज गीदम दंतेवाड़ा आगमन पर आत्मीय स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री श्री बघेल दंतेवाड़ा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। इस मौके पर राजस्व मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर विधायक श्री विक्रम शाह मण्डवी , हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप, संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक श्री रेखचन्द जैन, विधायक कोंडागाँव श्री मोहन मरकाम,विधायक श्रीमती देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष दंतेवाड़ा तूलिका कर्मा, नक्सल ओपरेशन प्रमुख एडीजी अशोक जुनेजा,कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुंदरराज पी.,कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मालाओं के साथ मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *