वृद्ध सियाशरण की संदिग्ध मौत पर मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश।कलेक्टर संजीवश्रीवास्तव

0

उमरिया। (अबिरल गौतम)गणतंत्र दिवस की सुबह ददरौडी निवासी सियाशरण द्विवेदी की संदिग्ध मौत पर मजिस्ट्रिीरियल जांच के आदेश दिये है,सूत्रों की माने तो एसडीएम मानपुर इस पूरे मामले की विधिवत जांच करेंगे।विदित हो कि सियाशरण द्विवेदी निवासी ग्राम ददरौडी को सोमवार 25 जनवरी को अपहरण के एक मामले में पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था,दूसरे दिन उसका शव गांव के एक खेत मे लटकता मिला था।सवाल इस बात का है कि पुलिस अभिरक्षा के बाद उन्हें कब मुक्त कर दिया गया और उनकी किन परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी,क्या पुलिस अभिरक्षा मे मृतक द्विवेदी के साथ विधिविरूद्ध मारपीट की गई।मृतक की बहू प्रगति द्विवेदी व उनके पुत्र को पुलिस अभिरक्षा मे कब लिया गया व किन परिस्थितियों में मुक्त किया गया।हादसे के बाद बहु प्रगति ने पुलिस अभिरक्षा मे मारपीट का भी पुलिस पर आरोप लगाया है,इन सभी सवालों की अब मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिए है,देखना होगा जांच के बाद इस पूरे मामले की क्या सच्चाई आती है।हालांकि हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे थे,इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपनी आपबीती बताई थी,जिसके बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *