स्व लखन लाल मिश्रा व सुशील मिश्रा स्मृति बॉलीबाल टूर्नामेंट का प्रथम दिवस।
अनूपपुर। (अबिरल गौतम) बरगवां में आयोजित बॉलीबाल टूर्नामेंट स्व लखन लाल व सुशील मिश्रा स्मृति टूर्नामेंट का शुभारंभ डॉ राम निवास मिश्रा व बरगवां हाई स्कूल के प्राचार्य एल डी द्विवेदी पूर्व शिक्षक नंदकुमार मिश्रा , अवनीश मिश्रा, विद्याधर मिश्रा बरिष्ठ जनो के द्वारा खेल मैदान पर खिलाड़ियों के बीच परिचय लेते हुए हौसला अफजाई की।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रामनिवास मिश्रा ने कहा कि खेल का खिलाड़ियों के जीवन में स्वकच्छ विचार व स्वस्थ शरीर में स्फूर्ति का संचार करती है।खेल अच्छी भावनाओं का आधार स्तम्भ होती है जो हमारे ऊपर निर्भर करती है कि हमे सफलता प्राप्त होगी या फिर असफलता।इस प्रकार उपस्थिति विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक नंदकुमार मिश्रा ने कहा कि खेल एक महत्वपूर्ण औषधि के तरह है जो हमारे बौद्धिक क्षमता, शारीरिक गुणवत्ता और मानसिक तनाव से निजात दिलाने में कारगर सिद्ध होती है।
खेल की निरंतरता हार और जीत के बीच धुरी का काम करती है जो हमारे मनोबल को बढाने का कार्य करती है।बॉलीबाल टूर्नामेंट के दौरान खेल मैदान में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सुजीत मिश्रा, सुनील मिश्रा, रामलखन मिश्रा, सत्यम मिश्रा, भैयालाल गुप्ता, हीरालाल महरा , रजनीश मिश्रा,प्रदीप मिश्रा, रवि तिवारी, सिद्धार्थ मिश्रा, उपस्थित रहे ।उद्घाटन मैच संजय नगर vs अनूपपुर के मध्य खेला गया जिसमें संजय नगर विजयी हुई दूसरा मैच स्टाफ क्लब जैतहरी vs BYB बरगवां के मध्य खेला गया जिसमें जैतहरी के टीम विजयी रही । तीसरा मैच पाली vs संतोषी क्लब शहडोल के मध्य खेला गया जिसमें पाली की टीम विजयी रही ।।
टूर्नामेंट का सफल आयोजन सुभाष मिश्रा मित्रमंडली व BYB बरगवां यूथ ब्रिगेड द्वारा किया गया ।