छत्तीसगढ़ डोमार समाज ने की बिलासपुर सरगुज़ा संभाग पुलिस IG से मुलाक़ात
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ डोमार समाज ने आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी (IPS) बिलासपुर स्थित उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाक़ात की व अनेक विषयों में चर्चा की। सर्व प्रथम समाज ने रतन लाल डांगी जीं (IPS) का डोमार समाज के पद अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ अथवा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जीं,और गौतमबुद्ध जीं, की चित्र प्रतिमा भेंट कर व मिठाई खिलाकर वरिष्ठ पद पर आसीन GI साहब का बिलासपुर में अभिनंदन स्वागत किया ।
श्री रतन लाल डांगी ने सामाजिक विसंगतियाँ व सामाजिक भाईचारा एकता व बच्चों की शिक्षा हेतु बहुत सी चर्चा कर हम सबको अपना मार्गदर्शन किया तथा समाज में हर समय सामाजिक सेवा हेतु तत्पर रहने व सेवा देने की बात कही रतन लाल डांगी (IPS) यह भी कहा की मेरे रहते हुवे किसी के साथ अत्याचार नही होगा और ना मैं होने दूँगा समाज के हर कदम में मैं समाज के साथ हूँ ।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ट समाजसेवी व भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार समुंद्रे जीं, युवा नेतृत्व करता व बिलासपुर जिला अध्यक्ष डोमार समाज श्री राकेश समुंद्रे जीं, श्रीमती सीमा बिहूनिया, श्रीमती रत्न जीं, श्रीमती कृष्णा प्रकाश, श्री बँटी निहाल जीं. जिला अध्यक्ष गाड़ा महासभा, श्री आशीष तांडी जीं. पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्र 3 रायपुर, श्री निलेश लंगोटे सदस्य व प्रवक्ता छत्तीसगढ़ डोमार समाज व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी ( ट्रेड यूनियन ) छत्तीसगढ़,