राजनांदगांव के पताल भैरवी मंदिर की तर्ज पर सुपेला शीतला तालाब में बनेगा भव्य शिव शिवलिंग
महापौर देवेंद्र यादव पहुंचे शीतला मंदिर, माता की पूजा कर सब के सुख शान्ति की प्रार्थना की
भिलाई। जिस तरह से राजनांदगांव स्थित माता पताल भैरवी मंदिर में भव्य शिवलिंग की स्थापना की गई है। उसी तरह एक भव्य शिवलिंग की स्थापना सुपेला शीतला मंदिर तालाब के बीचो-बीच की जाएगी। साथ ही शिवलिंग की पूजा कर भक्त परिक्रमा कर सकें इसके लिए चारों ओर परिक्रमा स्थल बनाया जाएगा।
यह घोषणा आज महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने की।
गौरतलब है कि शीतला मंदिर तालाब का सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। करीब 88 लाख की लागत से तालाब का सौंदर्यकरण कार्य चल रहा है। तालाब के बीचो-बीच मंदिर निर्माण की योजना है। जिस पर आज चर्चा करते हुए पार्षद सहित वार्ड वासियों की मांग पर देवेंद्र यादव ने योजन को अपडेट कर भव्य शिवलिंग स्थापित करने की घोषणा की यह शिवलिंग पूरे भिलाई शहर में सबसे बड़ा शिवलिंग होगा। जो भक्तों और भिलाई वासियों के लिए एक बड़ा ही सुंदर दार्शनिक स्थल बनेगा। गुरुवार की दोपहर महापौर तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने माता शीतला की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और माता से हाथ जोड़कर सुपेला सहित भिलाई वासियों के हित और विकास सुख शांति और समृद्धि की कामना की। केशव चौबे ने मंत्रोचार कर विधि विधान से पूजा सम्पन कराया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एल्डरमैन निगम के अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे । महापौर ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे काम को तेजी से कराए। साथ ही जनता की मांग पर राजीव नगर में आंगनबाड़ी केंद का नया भवन भी बनाया जाएगा। इसका का भी प्रोजेक्ट बन चुका है। इस काम को भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया। महापौर श्री यादव ने कहा कि वे हमेशा जनता के साथ है और समय समय पर उनके बीच आते रहेंगे। जो भी लोगो की समस्या है उनके निदान के लिए वे हमेशा उनके साथ है।