राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तीसरे दिवस हेलमेट जन जागरूकता अभियान रैली का किया गया सफल आयोजन
रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तीसरे दिवस आज दिनांक 20 जनवरी 2021 को शहर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब से हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली निकाला गया जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया!
उक्त हेलमेट बाइक रैली मैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात शतानंद सिंह विंध्यराज, सतीश कुमार ठाकुर, कामता सिंह दीवान एवं यातायात में पदस्थ टैंगो मोबाइल व पेट्रोलिंग शामिल हुए!
हेलमेट बाइक रैली प्रातः 9:00 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक शास्त्री चौक जय स्तंभ चौक से यू टर्न होकर मरही माता चौक बस स्टैंड चौक कपड़ा मार्केट लोधी पारा चौक से अनुपम नगर चौक शंकर नगर चौक भगत सिंह चौक से केनाल रोड होते हुए आनंद नगर चौक से तेलीबांधा चौक से यू टर्न होकर वापस मरीन ड्राइव तक निकाली गई!
उक्त बाइक रैली के दौरान अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों से संबंधी तख्तियां लगाकर शहर के वाहन चालकों को वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया!
इसके पश्चात शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात संबंधी बैनर पोस्टर पंपलेट वितरण कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अपने परिवार एवं अड़ोस पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने निर्देशित किया गया!
सड़क सुरक्षा माह 2021 के तीसरे दिन आज दिनांक 20 जनवरी को जिले के बलौदा बाजार मार्ग पर स्थित ग्राम सारागांव में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा सड़क सुरक्षा गीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन करने से तथा नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले नुकसान का प्रदर्शन किया गया!
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एमआर मंडावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर, निरीक्षक श्री नीलकंठ वर्मा थाना प्रभारी बस स्टैंड श्री कमल नारायण शर्मा उपस्थित हुए! उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वाले गुड सेमैंरिटर्न अच्छे सहायक लोगों को हेलमेट वितरण किया गया साथ ही गांव के आम नागरिकों को सड़क दुर्घटना होने के कारणों का विस्तार से विश्लेषण करते हुए समझा दिया गया!
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 महानदी पुल स्थित ग्राम पारा गांव थाना आरंग में भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा यातायात जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सैकड़ों आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कामता से दीवान निरीक्षक मरकाम, नरेश कांगे उपस्थित रहे