November 25, 2024

एडवांस कार्डिएक इंस्टिट्यूट (ACI) मेकाहारा रायपुर में हुई पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी

0

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने एसीआई पहुँचकर स्वस्थ हुए मरीज से की भेंट, चिकित्सकों की सराहना करते हुए व्यक्त की शुभकामनाएं

रायपुर 20 जनवरी 2021 : प्रदेश में बढ़ती चिकित्सकीय सुविधाओं से अब छत्तीसगढ़ सफलता के आयाम स्थापित कर रहा है, इसी कड़ी में आज एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट, मेकाहारा रायपुर ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। वर्ष 2017 में एसकॉर्ड अस्पताल अंतर्गत इस इंस्टीट्यूट में केवल हार्ट अटैक के मरीजों की चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध थी लेकिन इसके उपरांत शासन के अंतर्गत आने पर एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में वॉल्व, ह्रदय रोग, ओपन हार्ट सर्जरी समेत अन्य सुविधाएं भी प्रारंभ हुई हैं जो प्रदेशवासियों को निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। इस इंस्टिट्यूट में ओपीडी, टीएमटी समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रहीं हैं जिससे प्रतिवर्ष लगभग 200 कार्डियक के मरीज एवं औसतन 1500 सभी कैटेगरी के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।

इस कार्डियक इंस्टिट्यूट के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि प्रदेशवासियों को बाहर जाकर ईलाज करवाने की आवश्यकता न हो। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव

आज स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया एवं प्रदेश के शासकीय अस्पताल द्वारा प्रथम सफल ओपन हार्ट सर्जरी से स्वस्थ होने वाली सुनीता सिंह (42) से भेंट कर उनका हाल जाना। दिल में छेद की समस्या लेकर एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट आईं सुनीता सिंह को एएसडी क्लोज़र के माध्यम से निःशुल्क सफल उपचार किया गया है, जिससे अब वे पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौटने के लिए उत्साहित हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने आज एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट पहुंचकर उनसे भेंट की एवं उनका हाल जाना, इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों की सराहना करते हुए इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान में इस इंस्टीट्यूट में लगभग 40 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है जिसे बढ़ाकर 100-200 तक पहुँचाने का हमनें लक्ष्य रखा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर प्रदेशवासियों को बाहर जाकर इलाज करवाने की आवश्यकता न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *