गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ किया
डीएसपी सतीश ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक सड़क सुरक्षा संगवारी का विमोचन किया गया
रायपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज दिनांक 18 जनवरी 2021 को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ जिसका आयोजन बूढ़ा Uतालाब गार्डन में किया गया इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, पुलिस महा निरीक्षक रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा कलेक्टर रायपुर एस भारतिदासन आयुक्त नगर पालिक निगम सौरभ सिंह अंतर विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष संजय शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक सड़क सुरक्षा संगवारी का विमोचन मंचेस्टर अतिथियों द्वारा किया गया
बता दें कि पिछले वर्षों में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 7 दिवस का होता था किंतु इस बार 1 माह किया गया है सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा बैनर पोस्टर फ्लेक्स पंपलेट यातायात प्रदर्शनी शॉर्ट फिल्म नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जिले के शहर एवं कस्बों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान दिव्यांग कलाकारों द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति दी गई एवं सड़क सुरक्षा पर गीत गया गया! शुभारंभ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं का विस्तृत जानकारी दी गई
इस दौरान महापौर एजाज ढेबर द्वारा कहा गया की सड़क दुर्घटनाओं को केवल यातायात पुलिस से नहीं रोक सकती सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है हम सब को आगे होकर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए वह निर्धारित गति सीमा में वहां चलाएं यातायात नियमों के अनुसार चलने पर कभी दुर्घटना नहीं होगी ना ही किसी की जनधन की हानि होगी
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार सड़क दुर्घटनाओं को कमी करने के लिए गंभीर है जिले में राज्य में जितने भी ब्लैक स्पॉट हैं उन्हें सुधार हेतु समस्त जिले के लोक निर्माण विभाग को सूचित किया गया है एवं दुर्घटना का कोई भी कारण हो उसका त्वरित निदान किए जाने हेतु सरकार गंभीर होना बताया गया साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि वे स्वयं अपने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दें यातायात नियमों का पालन करें और सुगमता पूर्वक वाहन चलाएं सीमित गति सुरक्षित जीवन का आदर्श अपने जीवन में उतारें सड़क दुर्घटनाओं में किसी की मौत हो जाने पर पूरा परिवार निराश्रित हो जाता है किंतु आदमी गंभीरता से नहीं सोचता आदमी को गंभीरता से ले लेना होगा तभी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है!
कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात की एमआर मंडावी द्वारा आभार व्यक्त किया गया!