November 25, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जनवरी को दुर्ग-भिलाई में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे

0

नगर निगम रिसाली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण: खुर्सीपार में अमृत मिशन फेस-1 का शुभारंभ होगा

भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर- 5 गार्डन का लोकार्पण और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

रिसाली, जामुल और भिलाई में करेंगे राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टों का वितरण

रायपुर, 09 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 12 जनवरी को दुर्ग-भिलाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल  पूर्वान्ह 11.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान करेंगे। वे पूर्वान्ह 11.55 बजे रिसाली जिला दुर्ग पहुचंेगे और रिसाली नगर निगम नवीन कार्यालय भवन का शुभारंभ और राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टों का वितरण करेंगे।  

मुख्यमंत्री रिसाली से प्रस्थान करने और 1.20 बजे जिला दुर्ग जामुल पहुंचेंगे। जहां वे 1.30 बजे नल जल योजना का शुभारंभ और राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टों का वितरण करेंगे। इसके बाद श्री बघेल अपरान्ह 3 बजे जामुल से प्रस्थान कर 3.20 बजे आईटीआई खुर्सीपार पहुंचेंगे और अमृत मिशन फेस-1 कार्य का शुभारंभ एवं आम सभा को संबोधित करेंगे। 

मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे भिलाई सेक्टर-1 में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति अनावरण और गार्डन का शुभारंभ भी करेंगे। इसके बाद श्री बघेल 5 बजे भिलाई सिविक सेंटर में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टों का वितरण एवं विभिन्न विकास कार्याें का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 5.40 बजे भिलाई सेक्टर-5 में शहीद गार्डन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे 6.30 बजे दुर्ग पहुंचकर प्रथम बटालियन के नव निर्मित पुलिस परफारमेंस सेंटर का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 7 बजे कार द्वारा रायपुर लौट आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *