भाजपा प्रभारी पहले बताये की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पक्ष है या विरोध में ? इदरीस गांधी
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने भाजपा को धान खरीदी में अड़ंगा लगाने वाला करार दिया , उन्होंने तीन दिवसी छ ग पहुंची बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पर पलटवार करते हुए पूछा है कि छ ग के कांग्रेस सरकार की नियत पर सवाल उठाने से पहले केंद्र को अपने दायित्वों का निर्वहन करने की नसीहत दे , गांधी ने कहा कि छ ग पर आरोप लगाने के पहले भाजपा अपने गिरेबाँ में झांक कर देखे ,
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है चाहे केंद्र से छ ग के अधिकार की आर्थिक मदद की बात हो या छ ग को दिए जाने वाला बारदाना या चावल उठाव की अनुमति,,,छ ग के प्रति केंद्र का रवैया सब के सामने है
गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2500 प्रति क्विंटल धान खरीदी पर रोक लगाने के बाद अब निर्बाध रूप से हो रही धान खरीदी में अड़ंगा लगाने की नीयत से ही बीजेपी धान का उडाव नही करा रही है केंद्र सरकार छ ग बीजेपी के इशारे पर धान उठाव नही कर रही है इदरीस गांधी ने भाजपा नेताओं से सवाल किया है कि क्या वह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों को इनपुट सपोर्ट के लिए दे रही प्रति एकड़ ₹10000 की सहायता के विरोध में हैं,?? भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ की जनता को साफ करना चाहिए कि क्या वह किसानों को मिलने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना के खिलाफ है.
गांधी ने केंद्र के 9000 करोड़ की मदद को प्रदेश का अधिकार बताया और केंद्र ने जीएस टी और दूसरी मदो से मिलने वाली राशि राशि रिलीज करने के साथ 2500 रु में धान खरीदी की अनुमति देने की मांग है