2021 में कोरोना को हराएंगे, कोरोना मुक्त देश और समाज का निर्माण करेंगे -सावित्री
गरीबों की सेवा और सहयोग से मिलती है सुख और शांति – दलमीत
वस्त्र और भोजन वितरण कर नए वर्ष 2021 की शुरुआत
गरीबों को मिला सम्मान, चेहरे में खुशी के आंसू,
झुग्गी बस्ती में केक काटकर 2021 का किया स्वागत
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 1 जनवरी 2021। सामाजिक संस्था श्री ओम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दलमीत सिंह ने बताया नए वर्ष 2021 का स्वागत और शुभारंभ आज उत्कल नगर आकाशवाणी स्थित झुग्गी बस्ती में गरीबों को वस्त्र और भोजन वितरण के साथ किया गया। कड़कड़ाती ठंड में कंबल और सम्मान पाकर गरीबों के चेहरे में खुशी के आंसू झलक पड़े वहीं उन्होंने उक्त पुण्य कार्य के लिए आयोजकगण को हृदय से आशीर्वाद देते रहे । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची श्रीमती सावित्री जगत ने कहा नए वर्ष 2021 के पहले दिन की पहली तारीख में आज हम सभी गरीबो का सेवा करने और उनका आशीर्वाद लेने आए । आज हमें यह संकल्प लेने का दिन है कि 2021 में देश और विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती वैश्विक महामारी कोराना को हराना है और कोरोना मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देना है।
इस दौरान सामाजिक संस्था श्री ओम वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दलमीत सिंह ने कहा गरीबों की सेवा सबसे बड़ा परोपकार है। किसी भी समाज, संस्था या समिति का प्रथम दायित्व होना चाहिए कि समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचानी चाहिए, उनके दुख को थोड़ा सा कम कर सके, उनका कुछ सहयोग कर सके, ऐसा कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। इस दिशा में हमारी संस्था आप सभी के साथ मिलकर लगातार असहाय,गरीब निर्धनों की सेवा करते रहेगी यह हम आज संकल्प लेते है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री जगत, श्री ओम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दलमीत सिंह , कोषाध्यक्ष- विजयपाल भारती, सचिव -विपिन शर्मा, हेमा सागर, सपना महानंद, मीनाक्षी महानंद, एकता सागर , धनेश्वर दीप, पन्नालाल टांडी, सुनील दीप, उमेश बाग, नागबुधिया महानंद, कालिया कुमार, होला महानंद, ऑल तांडी, रुखिया क्षत्रिय, रामू नाथ, ओम छतरी गोदावरी नाग, मालती तांडी, लता जाल, नूररुपति सागर, चंचला सागर, सोनू तांडी, उपासू बेसरा, रंजीत जगत, गिरधारी दीप, मैना बेसरा सहित बड़ी संख्या में उत्कल नगर आकाशवाणी के झुग्गी वासी मौजूद थे।