November 23, 2024

काले कृषि कानूनों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकला मशाल आक्रोश जूलूस

0

रायपुर! केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि बिलों को लेकर किसान आंदोलन बदस्तूर जारी है और देश अन्य राज्यों से कई अन्य किसान संगठन और अन्य संस्थाएं लामबंद हो रही लेकिन मोदी सरकार लगातार इस विषय पर देश की जनता को गुमराह कर रही है और सदन में चर्चा से भी भाग रही है, मोदी सरकार इस तानाशाह रवैये के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर आज छत्तीसगढ़ में किसानों की आवाज जनता तक पहुँचाने प्रदेश सह प्रभारी एकता ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी राजनांदगांव जिले में आयोजित मशाल आक्रोश जुलूस में सम्मिलित हुए और जुलूस का नेतृत्व किया , राजधानी रायपुर प्रदेश सचिव स्वप्निल मिश्रा के नेतृत्व में युंकाई मशाल हाथो में लिए किसानों का पक्ष साझा कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेंगा दिखाने वाली मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन विवेक अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि आज किसान आंदोलन का 35वां दिन है, भारतीय युवा कांग्रेस आंदोलन के प्रारम्भ से ही इन कृषि बिलों को लेकर किसानों के साथ पूर्ण संवेदना के साथ खड़ी है और लगातार मुखरता से इन काले कानूनों के विरुद्ध आवाज उठा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 30 दिसंबर 2020 दिन बुधवार को देश भर में किसानों की आवाज बुलंद करने एवं मोदी सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र से भागने के विरोध में मशाल आक्रोश जुलूस का आयोजन किया गया और आंदोलित किसान भाइयों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अपने हक की लड़ाई वे अकेले नहीं है, भारतीय युवा कांग्रेस उनके हर लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए मजबूती के साथ खड़ा है।

इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्षा रेणु मिश्रा, रायपुर जिला अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कर, अभिजीत तिवारी, आयुष द्विवेदी, आशीष चंद्राकर, हीरा नागरची, आयुष पांडेय, आयुष दिवान, विशाल राजानी,मोहम्मद तैजुल,मोसिन खान,मयंक पांडे,राज तिवारी,विपुल चौबे, प्रतीक आडवाणी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *