विकलांग वृद्धजन को मिली साईकल चेहरे पर बिखरी मुस्कान

0
HUY

JOGI EXPRESS

सरायपाली,मुसताफिज़ आलम । वृद्धजन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं नपा नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना की माँग तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कामता पटेल एवं जनपद सभापति विश्वजीत बेहेरा के संयुक्त प्रयास से विकलांग वृद्ध श्री बिन्तो नंद को ट्रायसिकल प्रदान किया। इस अवसर पर शुभम साहू, तरूण बारीक एवं जनपद पंचायत के पदाधिकारी मौजूद थे। वृद्धजन सेवा समिति के अध्यक्ष रैना ने बताया कि हमारी समिति लंबे समय से वृद्धजनों के कल्याण में लगी हुई है, हर वर्ष शीत ऋतु में कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ है, लावारिस लाश के अंतिम क्रियाक्रम हेतु भी हमारी समिति बढ़चढ़कर कार्य करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *