जंगली जानवरों से बचाव के लिए कोरिया चौकी में लगी कटीली तारे :वन विभाग की अनदेखी से वन विभाग का भी काम कर रही कोरिया पुलिस
JOGI EXPRESS
कोरिया चौकी बैकुंठपुर जिले की सब से सवेदनशील चौकी में गिनी जाती है जहां जंगल और एक प्रदेश से दुसरे प्रदेश की सीमा और हर वक़्त नक्सलियों का खतरा बना रहता है ,अब इस इलाके में जंगली जानवरों ने आतंक मचाया हुआ है ,आये दिन जंगली जानवरों को देखे जाने से डर का मोहौल बनना लाजमी भी है ,सब को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस ही जब भयभीत होगी तो आम जन को सुरक्षा कैसे मुहय्या करा पायेगी ,बीते कई दिनों से शाम होते ही इस इलाके में जानवरों और नक्सलियों की खबर गाहे बगाहे सुनने को मिलती ही रहती है जिस पर पुलिस विभाग के द्वारा वन विभाग के अधिकारियो को कई बार पात्र लिख कर इसकी जानकारी डी गई परंतु आज दिनाक तक वन विभाग द्वारा कोई
ठोस उपाय न करने से अब पुलिस को ही वन विभाग का कार्य सम्हालन पड़ रहा है ,सूत्रों की माने तो अभी तक बंदरो ने करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगो को काटा है ,परंतु वन विभाग महज खानापूर्ति में ही अपने आप को व्यस्त रखे हुए है ,जंगल से चारो तरफ से घिरे होने की वजह से भालू ,जंगली सुवर ,शियार बंदर कोरिया में खाने की तलास में ज्यदा आने लगे है ,जंगलो की अदाधुन्ध कटाई और फलदार वृक्ष की कमी जंगली जानवरों को नगर की ओर आने के लिए बाध्य करते है ,वही इन दिनों कालोनियों में लाल मुंह वाले बंदर की आमद बढ़ रही है,जिसके चलते लोगो का घर से निकलना दूभर हो गया है ,इसी को देखते हुए कोरिया चौकी में भी कांटे दार तारो की फेंसिंग कराई गई है ताकि जंगली जानवरों से महफूज रह सके!
इनका कहना ….
जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए कटीली तारो का चारो तरफ घेरा अभी हाल ही में लगाया गया है ,और जंगली जानवर चौकी के अंदर न आ सके उसके लिए दरवाजा भी लगाया गया है ,पिछले साल भालू के काटने से दो लोगो की मौत भी हो चुकी है इन सब को द्रसटीगत रखते हुए चौकी में सुरक्षा के सभी इन्तेजाम किये गए है,