JOGI EXPRESS चिरमिरी । बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव नगर पालिक निगम पहुचे जन समसयाओ को देखते हुए किसान मोर्चा उपध्यक्ष ने चिरमिरी आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के संबंध में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विगत दिनों संपूर्ण चिरमिरी में शौचालयों एवं मूत्रालयों का निर्माण किया गया है, यह सब से अच्छी बात है परंतु सिर्फ शौचालय बना कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना कहा का न्याय है ,बिना पानी सौचालायो का क्या औचित्य जब पानी नहीं होगा तो लोग गंदे पड़े सौचालयो ,और मुत्रल्यो का प्रयोग न कर खुले में जा रहे जिसकी रोकथाम करना निगम की जिम्मेवारी है। वही लोग शौचालयों में न जाकर बाहर शौच करते है। जिसके कारण चारों तरफ़ गन्दगी फैली रहती है,जिससे कई बीमारियों होने की आशंका बनी रहती है परंतु इस ओर नगर पालिका निगम का ध्यान क्यू नहीं जाता ,जिस से नागरिक , व्यापारी संघ के लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।और इस को लेकर जनता भारी आक्रोश में है।
लखन श्रीवास्तव ने निगम को इस समस्या के लिए ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि चिरमिरी क्षेत्र के सभी शौचालयो एवं मूत्रालयों में पानी की उचित सुविधा प्रदान करें। अन्यथा समस्या बढ़ने के कारण आने वाले दिनों में जनाक्रोश बनने की संभावना हो सकती है। जिसके जिम्मेदार नगर पालिक निगम चिरमिरी के अधिकारी व जनप्रतिनिधि होंगे। वही निगम आयुक्त ने ज्ञापन देख जल्द ही समस्या के निराकरण की बात कही।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्रिजेश सिंह राजपूत, राणा मुख़र्जी, अभिषेक कर, अंजन कुमार, रिकेश, किशोर, अजय, सुनील, शनि, राकेश व सैकड़ो युवा उपस्थित रहे