December 15, 2025

छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश अपनी आने वाली फिल्म घर चलो ना पापा से भारत के अलावा अमेरिका फिजी मॉरीशस में भी मचाएंगे धमाल

0
छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश अपनी आने वाली फिल्म घर चलो ना पापा से भारत के अलावा अमेरिका फिजी मॉरीशस में भी मचाएंगे धमाल

बिलासपुर-तेजपाल सिंह धामा के द्वारा निर्मित फिल्म घर चलो ना पापा जिसका की निर्देशन सावन वर्मा के द्वारा किया गया है इस फिल्म का प्रदर्शन 25 दिसंबर को आर्य संदेश टीवी पर दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा इसके अलावा इस फिल्म को अमेरिका फिजी व मारीशस मे भी प्रदर्शित किया जाएगा इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि यह खुशी का विषय है कि उनकी फिल्म एक बड़े मंच पर रिलीज की जा रही है

और इस फिल्म को ना सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका फिजी व मारीशस मे भी प्रदर्शित किया जा रहा है अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में निर्माता तेजपाल सिंह धामा के द्वारा बहुत मेहनत की गई थी और निर्देशक सावन वर्मा ने बहुत ही शानदार निर्देशन किया है जिससे कि इस फिल्म को एक अलग लेवल में ले जाने का अवसर मिला है अखिलेश ने बताया कि उन्हें उम्मीद है की सभी लोगों की मेहनत रंग लाएगी और दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म का विषय सामान्य फिल्मों से हटकर है

और दर्शकों को इस फिल्म में कुछ अलग देखने को मिलेगा फिल्म के रिलीज पर फिल्म के सभी कलाकार बहुत उत्साहित हैं और सभी को दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अखिलेश पांडे जिया दहिया काजल शर्मा सुचित्रा सिंह प्रताप वर्मा कृष्णपाल भारत राज बंधु आयुष शर्मा कपिल डांगी धर्मेंद्र बच्चन शताक्षी राजपूत हरवीर धामा राकेश अंतिल आदि ने अभिनय किया है इस फिल्म में संगीत चंद्रहास व हैदर की जोड़ी ने दिया है फिल्म के गाने जावेद सईद व नेहा खनक्रियाल ने गाया है पटकथा पवन यदुवंशी व कृष्णपाल भारत की है फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक नीतीश डाबला ने दिया है व फिल्म का संपादन अंकित चौधरी ने किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *