November 23, 2024

आफाक अहमद मंसूरी की जीवनी पर आधारित शख्सियत ए अवध ने मचाई यूट्यूब पर धूम

0

सांस्कृतिक चैनल सलाम लखनऊ लाइव पर शख्सियत ए अवध को सैकड़ों लोगों ने पसंद किया

शख्सियत ए अवध में आफाक अहमद मंसूरी एक शख्सियत बनकर उभरे

लखनऊ। सलाम लखनऊ संस्था के सांस्कृतिक यूट्यूब चैनल, सलाम लखनऊ लाइव पर शख्सियत ए अवध कार्यक्रम का पहला एपिसोड वायरल हुआ। जिसे कुछ ही घंटों में सैकड़ों व्यूज़ के साथ बहुत से लाइक और कमेंट्स मिले। शख्सियत ए अवध के पहले कार्यक्रम का प्रसारण सलाम लखनऊ लाइव पर टेलीकास्ट किया गया। जिसमे एंकर आमिर मुख्तार ने बेहतरीन अदाकारी से एंकरिंग की। शख्सियत ए अवध में राजधानी लखनऊ के रहने वाले कलमकार आफाक अहमद मंसूरी की जीवनी को दर्शाया गया है। और अवध की एक शख्सियत के रूप में पेश किया गया, आफाक अहमद मंसूरी के जीवन परिचय से लेकर कलमकारी के सफर की शुरुआत के साथ साथ उनकी पत्रकारिता के संघर्ष भरे सफर को दिखाया गया और समाज से जुड़े विभिन्न आर्टिकल और उनकी लेखनीय को वॉइस ओवर और पिक्चर के माध्यम से दर्शाया गया है। लखनऊ शहर की प्रसिद्ध नामचीन हस्तियों ने आफाक अहमद मंसूरी की लेखनी पर अपने विचार रखे। और कलमकार आफाक अहमद मंसूरी के बारे में अलग अलग राय पेश करते हुए सभी ने उनकी खूब तारीफ और प्रशंसा की।

जिसमें शहर के वरिष्ठ पत्रकार, फिल्म अभिनेता, शायर लेखक, वरिष्ठ समाजसेवी, शास्त्रीय गायक ने आफाक अहमद मंसूरी की लेखनी पर अच्छे विचार पेश करते हुए उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और ईमानदारी पर विशेष टिप्पणी की है। एंकर आमिर मुख्तार ने आफाक अहमद मंसूरी से भी चंद सवालात किए, जिसपर आफाक अहमद मंसूरी ने बहुत ही सादगी के साथ लिमिटेड शब्दों में उन सभी सवालों का जवाब देकर अपनी बेहतरीन शख्सियत को दर्शाया है और सलाम लखनऊ लाइव का शख्सियत ए अवध कार्यक्रम बहुत चर्चा में है, इस कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर शब्दों का प्रयोग किया गया है और इसकी प्रस्तुति भी बहुत शानदार है, पूरी बायोपिक 26 मिनट 42 सेकेंड की है। इस बायोपिक को सलाम लखनऊ संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार ने लिखा है, और अपनी वॉइस आवाज में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *