November 23, 2024

जिले के खनन प्रभावित गाँवो के युवाओं को सिपेट में पढ़ने का मिलेगा सुनहरा अवसर

0

बलौदाबाजार,14 दिसम्बर 2020/ जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष प्रयासों से बेरोजगार युवक युवतियों के कैरियर सँवारने के लिए जिले के खनन प्रभावित 85 गाँवो के युवाओं को सिपेट में पढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। राज्य में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट आफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी रायपुर के द्वारा जिला खनिज न्यास संस्थान बलौदाबाजार के सहयोग से जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के 85 ग्रामों से कक्षा 8 वीं,10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण,शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को लघु अवधि के कोर्स पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिस दौरान प्रशिक्षु छात्राओ का रहना खाना निःशुल्क रहेगा।इस संस्थान में प्लाॅस्टिक टेक्नोलाॅजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलाॅजी, मशीन ऑपरेटर टुल रूम,मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपपरेटर एवं प्रोग्राम सीएनसी जैसे 5 प्रकार के कोर्स किया जा सकता हैं। इन कोर्स में 3 से 6 माह तक प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण के उपरांत 100 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

खनन प्रभावित गाँवो के नाम

बलौदाबाजार विकासखण्ड के खनन प्रभावित ग्राम, रिसदा,रवान, पौंसरी, भरसेली, कुकुरदी, सोनाडीह, मेंढ़,रसेड़ी, रसेड़ा, भरूवाडीह, सेमराडीह,करमनडीह, बोईडीह, मुढ़ीपार,ढाबाडीह, केशडबरी, ताराशिव, सिरियाडीह, हरदी, अमलडीहा, तिल्दा, सेमारिया, सुनसुनिया, खपरी, सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्रामों में रावन, झीपन, पेण्ड्री, कसीडीह, परसवानी, सकलोर, हिरमी, बारडीह, रानीजरौद, आमाकोनी, बुड़गहन, धोबनीडीह, खैरवारी फरहदा,टेकारी, सुहेला, भटभेरा, बिटकुली, देवरीडीह, भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मोपर, मल्दी, देवरानी, ओटेबंद, तुरमा, गुडेलिया, धनेली,पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्रामों में अमेठी गुमा,भालूकोना,देवगांव, जुनवानी अहमदपुर, खैरा,मोहान, चरौदा,बम्हनी, दतरेंगी,मलपुरी, दतान ख,कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम, चांटीपाली, कोट क,खर्री, मोतीपुर, कटगी, खैरा, चिचपोल, पैरागुड़ा पुटपुरा, ठाकुरदिया, बल्दाकछार, कुम्हारी, खपरीडीह, पहंदा, कोट रा बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्रामों में बेलटिकारी, डुरूमगढ़, सलिहा,जोगेसर, बिसनपुर, सोहागपुर, गोविन्दवान,टुण्डरी, बिलाईगढ शामिल है। इन ग्रामों के सरपंच को दूरभाष के माध्यम से भी जानकारी दी गई हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ईच्छुक हितग्राही अपने शैक्षणिक योग्यता,आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो,के साथ संयुक्त कलेक्टर भवन, जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार, कक्ष क्र.70 कलेक्टर परिसर,जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में आवेदन कर सकते है। किसी प्रकार इस विषय मे अधिक जानकारी हेतु मो. नं. 78790-47558 में भी सम्पर्क किया जा सकता है। अथवा अपना आवेदन इस मोबाईल नम्बर 787904-7558 में वाट्सअप भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *