जल जीवन मिशन: तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
Photo Credit : Google Images
विलेज एक्शन प्लान का समय-सीमा में क्रियान्वयन करने के निर्देश
रायपुर, 10 दिसम्बर 2020/ संचालक जल जीवन मिशन श्री एस. प्रकाश ने राजधानी के नीर भवन में आयोजित कार्यशाला के तीसरे एवं अंतिम दिन उपस्थित अधिकारियों को विलेज एक्शन प्लान का क्रियान्वयन समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। जल-जीवन मिशन के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यपालन अभियंताओं एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा अपने जिले के ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा से अनुमोदित निर्मित विलेज एक्शन प्लान का प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यशाला में जिलों द्वारा प्रस्तुतिकरण में अद्यतन कार्याें से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिला रायगढ़ और सूरजपुर के समस्त ग्रामों में विलेज एक्शन प्लान का कार्य पूर्ण हो गया है एवं गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के एक गांव में विलेज एक्शन प्लान शेष है। शेष जिले जशपुर के 755 में से 712, बिलासपुर के 668 में से 604, जांजगीर-चांपा के 882 में से 797, मुंगेली के 675 में से 530, कोरबा के 703 में से 545, बलरामपुर के 636 में से 421, सरगुजा के 571 में से 350 और कोरिया जिले के 635 में से 358 ग्रामों में कार्ययोजना पूर्ण हो चुकी है।
कार्यशाला में बताया गया कि घरेलू कनेक्शन प्रदाय का कार्य रेट्रोफिटिंग नलजल योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके तहत जिला बिलासपुर 188 ग्रामों में 81 हजार 242, मुंगेली के 98 ग्रामों में 46 हजार 187, जांजगीर-चांपा के 377 ग्रामों में एक लाख 35 हजार 561, कोरबा के 134 ग्रामों में 59 हजार 138, रायगढ़ के 427 ग्रामों में एक लाख 13 हजार 812, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के 39 ग्रामों में 17 हजार 287, सरगुजा के 438 ग्रामों में 30 हजार 631, सूरजपुर जिले के 82 ग्राम में 19 हजार 959, कोरिया के 75 ग्रामों में 30 हजार 907, बलरामपुर जिले के 56 ग्रामों में 26 हजार 571 और जशपुर जिले के 115 ग्रामों में 43 हजार 232 घरेलू कनेक्शन प्रदाय का कार्य किया जाएगा।
इसी प्रकार सिंगल विलेज योजना के अंतर्गत जिलों में शेष घरेलू कनेक्शन समूह नलजल योजनाओं के माध्यम से दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर जिले के 375 ग्रामों में 75 हजार 336, मुंगेली के 234 ग्रामों में 48 हजार 757, जांजगीर-चांपा के 437 ग्रामों में एक लाख 42 हजार 143, कोरबा के 211 ग्रामों में 17 हजार 506, रायगढ़ एक हजार 171 ग्रामों में एक लाख 39 हजार 930, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के 158 ग्रामों में 46 हजार 795, सरगुजा के 272 ग्रामों में 48 हजार 315, सूरजपुर के 185 ग्रामों में 18 हजार 571, कोरिया 343 ग्रामों में 38 हजार 878, बलरामपुर के 417 ग्रामों में 90 हजार 184 और जशपुर जिले के 111 ग्रामों में 30 हजार 444 कनेक्शन दिया जाना है।
इस अवसर पर प्रमुख अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मुख्य अभियंता (विद्युत यांत्रिकी) एवं अधीक्षण अभियंता अंबिकापुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थेे।