November 23, 2024

सायबर संगवारी अभियान : पुलिस ने लोगो को बताया ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें

0

रायपुर । वर्तमान समय में आॅन लाईन साइबर संबंधी ठगी के अपराध घटित हो रहे है। आॅन लाईन साइबर संबंधी ठगी करने वाले आरोपी लोगों को अलग – अलग प्रकार से अपने झांसे में लेकर उनका भरोसा प्राप्त कर लेते है तथा लोगों द्वारा जानकारी के अभाव में अपनी गोपनीय जानकारी ठगों के साथ बांटी जाती है जिससे ठग बड़ी आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाकर रकम ऐंठ लेते है।

ऐसे आॅन लाईन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों से बचने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा ‘‘साइबर संगवारी‘‘ अभियान चलाया जाकर आम जनता को आॅन लाईन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.12.2020 को “फ्रेंड्स ऑफ पुलिस” कार्यक्रम के तहत थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के पलाॅश हाईट्स कालोनी में ‘‘साइबर संगवारी‘‘ अभियान के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव, थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर विशाल कुजूर एवं सायबर संगवारी की टीम द्वारा कालोनी वासियों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं अन्य एप्लीकेशनों का किस प्रकार उपयोग करें, क्या करें/क्या न करें की जानकारी देने के साथ ही आॅन लाईन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे पे-टीएम, भीम, गुगल-पे आदि के उपयोग, फ्राड काॅल से कैसे बचा जाये, एटीएम कार्ड का उपयोग ,olx ठगी,जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *