November 21, 2024

रेड क्रॉस द्वारा चिरमिरी मे निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर दी गयी स्वस्थ से सम्बंधित जानकारी

0

जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी[कोरिया,छत्तीसगढ़ ] – चिरमिरी के शासकीय लाहिड़ी कॉलेज प्रागण में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में निः शुल्क स्वस्थ्य शिविर का कार्यक्रम संपन्न हुआ । दरअसल रेड क्रूस के द्वारा महाविधालय में समय – समय पर निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है । जिसमें अध्यनरत सभी छात्र – छात्राओ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व स्वास्थ्य निर्माण लक्षय की प्राप्ति हेतु किया जाता है । जिसमें रीजनल चिकित्सलय के डॉक्टरों द्वारा छात्र – छात्राओ का ब्लड टेस्ट, आई टेस्ट, रक्त समूह, डायगोनोसिस महिला स्वास्थ्य परिकक्षण, सामान्य हेल्थ चेकब किया गया । जिसमें 200 से भी ज्यादा छात्र – छात्राओ ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराया । इस चेकब के दौरान वहाँ स्थित डॉक्टरों ने बताया कि हमारे द्वारा जनरल हेल्थ चेकब के अलावा आई टेस्ट, ब्लड़ ग्रुप टेस्ट, ब्लड़ प्रेशर व कमज़ोरी शिर दर्द, इसके अलावा जो भी मानसिक रोग से पीड़ित है । जाँच की गयी । व दवाओं के अलावा खान – पान से लेकर सभी चीज़ो के बारे में बताया ।

इस दौरान रीजनल हॉस्पिटल के सी.एम.ओ. डॉक्टर संजय सिंह, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. बावरिया, डॉ. आनंद श्री ज्ञान, डॉ. श्रीमती अनुपमा दुबे, टेक्निशियल मालकीत कौर, कविता राव, सहयोगी मिश बाबी सिंह, मिस प्रिंस मोगिया, आरपी तिवारी वही कॉलेज महाविधालय की प्रचार्य प्रो. श्रीमती आरती तिवारी, रेड क्लास प्रभारी श्री शिवाकांत मिश्रा , प्रो. शुभाष चंद्र चतुर्वेदी, डॉ. राम भूषण तिवारी, डॉ. राम किंकर पाण्डेय, कुमारी रजनी सेठिया व समस्त स्टाफ़ मौजूद रहे ।

ए,एन,अशरफ़ी प्रदेश प्रतिनिधि जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *