अगर राष्ट्रगान जन गण मन का सच्चा सम्मान करती है सरकार तो प्रदेश में शराबबंदी लागू करे
*शराबबंदी के मुद्दे को दबाने मुझे सदन से निकालने की साजिश: अमित जोगी*
*अगर राष्ट्रगान जन गण मन का सच्चा सम्मान करती है सरकार तो प्रदेश में शराबबंदी लागू करे
जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़
रायपुर: मरवाही विधायक अमित जोगी ने बयान जारी कर कहा है कि शराबबंदी जैसे संघीन मुद्दे से छत्तीसगढ़ की जनता का ध्यान हटाने और विधानसभा के अंदर मेरी आवाज़ दबाने सरकार के कुछ ताकतवर मंत्रियों ने साजिश रची है। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष की एक स्वतंत्र आवाज़ सरकार के सेट एजेंडे से परे बात करे, जैसा की अब तक विपक्ष कहे जाने वाली कांग्रेस करती आयी है। आज सदन में राष्ट्रगान के दौरान मेरे हाथ में एक पेपर था जिसमे यह लिखा था कि “छत्तीगढ़ महतारी की आवाज़ सुनो शराबबंदी लागू करो”(संलग्न) । ऐसा लिख कर मैंने कोई गलती नहीं की है। सरकार तो स्वयं राष्ट्रगान के मूलमंत्र, उसकी आत्मा – “जन गण मन” को भूलकर जनता के मत के विरुद्ध स्वयं शराब बेच रही है। सरकार बेवजह इस मामले को व्यापक स्वरुप देकर मुझे सदन से बाहर रखने का प्रयास कर रही है ताकि शराबबंदी का मुद्दा भी मेरे साथ सदन से बाहर चला जाए। जोगी ने कहा कि वो सरकार को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सरकार उन्हें सदन से निकालने के लाख हथकंडे अपना ले, उन्हें कुछ नहीं होगा क्योंकि उनके साथ छत्तीसगढ़ के उन करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है जो प्रदेश में शराबबंदी चाहते हैं।