November 23, 2024

अब तक 6.19 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

0
रायपुर, 04 दिसम्बर 2020/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 4 दिसम्बर तक 6 लाख 19 हजार 469 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक एक लाख 77 हजार 634 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। 

खरीफ वर्ष 2020-21 में 4 दिसम्बर तक राज्य के महासमुंद जिले में 58 हजार 455 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बस्तर जिले में 4 हजार 479 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में  691 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 150 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 19 हजार 43 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 9 हजार 845 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 502 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 512.36 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 30 हजार 291 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 4 हजार 569 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 18 हजार 133 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 2 हजार 274 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 19 हजार 590.72 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 29 हजार 558 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 46 हजार 230.64 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 46 हजार 104 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 35 हजार 18 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 39 हजार 29 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 59 हजार 249 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 44 हजार 823 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 33 हजार 51 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 27 हजार 966 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 48 हजार 310 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 4 हजार 400 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 4 हजार 722 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 4 हजार 254 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 8 हजार 519 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 9 हजार 697.56 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *