क्राइम। अवैध रूप से गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार
चिरमिरी : नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अपनी जंग में पुलिस ने शानदार सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री के लिए प्रयासरत आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ . पंकज शुक्ला व नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी.पी. सिंह के मार्ग दर्शन में नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार नजर रखी जा रही थी।
इसी तारतम्य दिनांक 2/12 /2020 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी कन्हैया सिंह मरावी निवासी महाराजपुर का अपने आल्टो कार क्र.CG 16 CK 2582 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने लिए अपने घर के पास खड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियो से निर्देश प्राप्त होते ही घटना स्थल आरोपी के घर महाराजपुर पहुच घेराबन्दी किया गया। आरोपी कन्हैया सिंह मरावी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौडाकर पकड़ा गया तथा सूचना से अवगत करा कर तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी कन्हैया सिंह मरावी के कब्जे से आल्टो कार क्र.CG 16 CK 2582 का गवाहो के समक्ष तलाशी लिया गया जिसमे उक्त आल्टो कार के बीच सीट में एक हरा केशरी रंग के झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा 03 किलोग्राम किमती 30000 रूपये बरामद हुआ तथा आल्टो कार के सामने की डिक्की से एक देशी रिवाल्वर ( सिक्सर ) मिला। आरोपी को नोटिस देकर उक्त बरामद सम्पति के संबंध में दस्तावेज मांगा गया जो कोई दस्तावेज नही होना बताया। आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्र.152/20 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर साव , उप निरीक्षक अनिल साहू सउनि . सुबल सिंह , प्र.आर.धीरेंद्र सिंह, आर.प्रभात गिरी गोस्वामी , मनोज कुमार , मुमताज खान ,रियाज खान , बाबूलाल , आर . रोशन एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।