रायपुर। भाजपा पार्षद दल में असंतोष दिया ज्ञापन
रायपुर । निगम जोन क्रमांक 3 अध्यक्ष भाजपा के प्रमोद साहू के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पत्र को निगम एक्ट के विरुद्ध होने के बावजूद निगम आयुक्त द्वारा निरस्त न कर इसके लिए प्रशासन से दिशा-निर्देश मांगे जाने की कार्यवाही के खिलाफ असंतोष जताते हुए भाजपा पार्षद दल ने वरिष्ठ पार्षद मीनल चौबे व मृत्युंजय दुबे के नेतृत्व में आयुक्त के सामने आपत्ति दर्ज कराई।
भाजपा के वरिष्ठ पार्षद मीनल चौबे और मृत्युंजय दुबे ने कहा कि निगम एक्ट में जोन अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का कोई नियम ही नहीं है, परंतु निगम आयुक्त ने कांग्रेसी पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पत्र को तत्काल निरस्त करने के बजाय दिशा-निर्देश हेतु प्रशासन को अग्रेषित कर दिया । यह साफ इंगित करता है की निगम कमिश्नर शासन के दबाव में कार्य कर रहे हैं । इन बातों को लेकर भाजपा पार्षद दल ने आपत्ति दर्ज कराते हुए निगम कमिश्नर को कांग्रेसी पार्षदो द्वारा दिये गए अविश्वास प्रस्ताव पत्र को निरस्त करने का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पार्षद दल के साथ जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, जिला मंत्री अकबर अली, श्रीमती सीमा साहू, मनोज वर्मा, श्रीमती सुनील चंद्राकर, श्रीमती कामिनी देवांगन, प्रमोद साहू, श्रीमती विश्वदिनी पाण्डेय, श्रीमती सुशीला धीवर, नारद कौशल, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सरिता दुबे, तिलक पटेल, सूर्यकांत राठोड़, श्रीमती सीमा कंदोई, श्रीमती कमलेश शर्मा, श्रीमती टेसू साहू, विनोद अग्रवाल, श्रीमती गोदावरी साहू, रजियंत ध्रुव, भोलाराम साहू, श्रीमती सुमन राम प्रजापति, रोहित साहू, दीपक जैसवाल, श्रीमती मधु चंद्रवंशी, रवि कुमार ध्रुव, श्रीमती सावित्री साहू, चंद्रपाल धनगर, राजेश ठाकुर शामिल रहे |